IIT Bombay Placements: देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे) का प्लेसमेंट सत्र 2024 संपन्न हो गया है. इस साल औसत पैकेज में पिछले साल की तुलना में वृद्धि हुई है, लेकिन कुछ चुनौतियां भी सामने आई हैं. इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले देखें तो कम छात्रों को प्लेसमेंट मिल सका है. साथ ही अब तक का सबसे कम पैकेज भी इस साल रहा है. जो पहले 6 लाख था वह इस साल 4 लाख रहा.
रिपोर्ट के अनुसार इस साल औसत वार्षिक पैकेज 7.7% बढ़कर 23.5 लाख रुपये हो गया है. सबसे कम पैकेज 6 लाख से घटकर 4 लाख रुपये हो गया है. 388 कंपनियों ने पंजीकरण कराया और 364 कंपनियों ने ऑफर दिए. लगभग 75% छात्रों को कैंपस ड्राइव के माध्यम से नौकरी मिली है. इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सबसे अधिक भर्ती हुई है. साथ ही 78 अंतरराष्ट्रीय ऑफर एक्सेप्ट किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 775 छात्रों को देश में मल्टीनेशनल कंपनियों ने ऑफर दिए हैं जबकि 622 छात्र भारतीय फर्मों में शामिल होने जा रहे हैं.
कई छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज
कई छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज मिले हैं. कंसल्टिंग क्षेत्र में भर्ती पिछले साल की तुलना में कम रही है. फाइनेंसियल सर्विस सेक्टर में 33 कंपनियों ने 113 ऑफर दिए हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट जैसे फील्ड्स में भी भर्ती हुई हैं. एजुकेशन फील्ड में केवल 11 कंपनियों ने भाग लिया. अनुसंधान और विकास स्वचालन, ऊर्जा विज्ञान जैसे क्षेत्रों में भी भर्ती हुई है.
75 फीसदी रहा प्लेसमेंट प्रतिशत
रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें शामिल होने वाले छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्लेसमेंट प्रतिशत करीब 75 फीसदी है. बच्चे हुए छात्रों में से अधिकांश ने रोजगार के अच्छे अवसर तलाश लिए हैं. इस वर्ष इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सबसे ज्यादा छात्रों की भर्ती हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीकी नियुक्तियां थोड़ी ज्यादा रहीं हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI