Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) 2021: आईटीआई मुंबई ने GATE- 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 14 सितंबर 2020 से भरा जायेगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 तय की गई है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 का इन्फोर्मेशन बाउचर गेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. इच्छुक स्टूडेंट्स इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. जो कैंडिडेट्स GATE- 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे अपने आवेदन 14 सितंबर से अप्लाई कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तारीखें:
- ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तारीख – 14 सितंबर 2020 {सोमवार}
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख – 30 सितंबर 2020 {बुधवार}
- विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख – 07 अक्टूबर 2020 {बुधवार}
- सबमिट एप्लीकेशंस फॉर्म को एडिट करने की तारीख – 13 नवंबर 2020 {शुक्रवार}
- GATE- 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख – 08 जनवरी 2021 {शुक्रवार}
- GATE- 2021 परीक्षा की तारीख – 05 फरवरी से 14 फरवरी 2021
- GATE- 2021 का रिजल्ट घोषित करने की अंतिम तारीख – 22 मार्च 2021 {सोमवार}
शैक्षिक योग्यताएं:
कैंडिडेट्स को इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / वास्तुकला / विज्ञान / वाणिज्य / कला, एमबीबीएस, मास्टर डिग्री (कला / विज्ञान / गणित / सांख्यिकी / कंप्यूटर अनुप्रयोग) में स्नातक डिग्री में पास होना चाहिए.
नोट: शैक्षिक योग्यता संबंधी विस्तृत विवरण के लिए नोटिफिकेशन देखें
आवेदन शुल्क:
14 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक आवेदन शुल्क का भुगतान करने पर:
- अन्य सभी श्रेणियों केलिए : 1500 / -रूपये
- एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला केलिए: 750 / - रूपये
विलम्ब शुल्क के साथ विस्तारित अवधि के दौरान {01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2020}:
- अन्य सभी श्रेणियों के लिए: 2000 / -रूपये
- एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला के लिए: 1250/-रूपये
भुगतान मोड: शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के जरिए किया जाना है. शुल्क का भुगतान अन्य माध्यम से करने पर आवेदन फॉर्म निरस्त माना जायेगा.
GATE – 2021 परीक्षा
GATE – 2021 की पूरी परीक्षा तय तारीख पर कंप्यूटर आधारित पैटर्न में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. यह परीक्षा 27 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.
GATE- 2021 के परीक्षा पैटर्न और कोर्सेस में किया गया है बदलाव
GATE- 2021 के परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के साथ-साथ कोर्सेज में भी संशोधन किया गया है. इस बार से दो नए विषयों - एनवायरनमेंटल साइंस और इंजीनियरिंग तथा ह्यूमैनिटीज अथवा सोशल साइंस को शामिल किया गया है. साल 2021 से स्टूडेंट इन दोनों विषयों में परीक्षा देने का चुनाव कर सकते हैं.
GATE - 2021 की परीक्षा तारीख के डिटेल्स के लिए क्लिक करें
GATE - 2021 के नए परीक्षा पैटर्न के लिए क्लिक करें
GATE 2021 Information Brochure
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI