देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (आईआईटी डी) ने अगस्त 2024 में स्नातक करने वाले छात्रों के बीच संस्थान द्वारा किए गए एक एग्जिट सर्वे के नतीजे जारी किए हैं. जिससे ये समझ में आता है कि आईआईटी दिल्ली के सभी छात्र ऑन-कैंपस प्लेसमेंट सेवाओं का लाभ नहीं उठा रहे हैं. अगस्त 2024 में केवल 134 छात्रों (5%) ने बताया कि वे अब भी अच्छे करियर के अवसरों की तलाश में हैं.
10 अगस्त 2024 को आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में 2656 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई. इसमें 481 पीएचडी और जॉइंट पीएचडी, 113 MBA, 91 MS (रिसर्च), 25 MDes, 529 MTech, 24MPP , 129 दोहरी डिग्री (BTech + MTech ), 1001 BTech, 51 पीजी डिप्लोमा, 212 MSc के छात्र शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
किस के लिए इच्छुक हैं छात्र
संस्थान ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि आईआईटी दिल्ली को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे छात्र स्टार्टअप, उद्यमिता, उच्च अध्ययन, पोस्ट-डॉक्टरल शोध, सिविल सेवा जैसे जैसे कई और विविध करियर के अवसरों की खोज करने के इच्छुक हैं.
क्या कहा?
इस एग्जिट सर्वे में 1411 (53.1 प्रतिशत) छात्रों ने बताया कि उन्हें नौकरी का प्रपोजल मिला है. वहीं, 224 (8.4 प्रतिशत) छात्रों ने बताया कि वे सेल्फ एम्प्लॉयड हैं, जबकि 45 (1.7 प्रतिशत) छात्रों ने बताया कि वे स्टार्ट-अप के लिए काम कर रहे हैं और 66 (2.5 प्रतिशत) छात्र बिज़नेस से जुड़े हैं.
ये बात आई सामने
इस सर्वे के जरिए ये भी सामने आया कि पिछले वर्ष ऐसे कई छात्र रहे जिन्होंने या तो आगे की पढ़ाई शुरू कर दी है या फिर वे इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. एग्जिट सर्वे के अनुसार, 359 (13.5 प्रतिशत) आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने जवाब दिया कि वे उच्च शिक्षा के लिए जा रहे हैं, 47 (1.8 प्रतिशत) पीएचडी छात्रों ने बताया कि वे पोस्ट-डॉक्टरल रिसर्च के अवसर या फैकल्टी के पद का इंतजार कर रहे हैं. इसी तरह, 321 (12.1 प्रतिशत) छात्रों ने बताया कि वे विभिन्न परीक्षाओं की जैसे सिविल सेवा, इंजीनियरिंग सेवा और सरकारी नौकरियों के लिए आवश्यक परीक्षाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI