IIT में एडमिशन के साथ-साथ जाना चाहते हैं विदेश तो तुरंत यहां करें आवेदन
क्या आपको पता है आईआईटी में एडमिशन शुरू हो गए हैं. खास बात ये है कि अब ये आवेदन आईआईटी कि विदेश में स्थित सेंटर के लिए हैं. अगर आप पढ़ने के साथ विदेश जाना चाहते हैं तो तुरंत आवेदन करें...
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) के अधीन आईआईटी अबू धाबी ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक कोर्स के दूसरे बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इच्छुक और योग्य छात्र अबू धाबी आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट (abudhabi.iitd.ac.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आईआईटी दिल्ली - अबू धाबी ने अगस्त 2025 से शुरू होने वाले आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए तीन नए बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) कार्यक्रमों की पेशकश की है, जो छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकी शिक्षा प्रदान करेंगे.
आईआईटी अबू धाबी में चार वर्षीय तीन नए बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) कोर्स शुरू किए गए हैं. इनमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एनर्जी साइंस इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं. इन तीनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश जेईई एडवांस और सीएईटी (संयुक्त दाखिला प्रवेश परीक्षा) 2025 की मेरिट के आधार पर होगा.
इस एंट्रेंस के जरिए हो सकेगा एडमिशन
आईआईटी अबू धाबी के चार वर्षीय बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) कार्यक्रमों में प्रवेश जेईई (एडवांस्ड) 2025 और सीएईटी (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) 2025 के माध्यम से होगा. सीएईटी 2025 दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा, पहला सत्र 16 फरवरी 2025 को और दूसरा सत्र 13 अप्रैल 2025 को होगा. अंतिम चयन में, दोनों सत्रों में से जो उच्च स्कोर होगा, उस पर विचार किया जाएगा.
इस तरह का होगा पेपर पैटर्न
सीएईटी 2025 एक 3 घंटे की पेन और पेपर-आधारित परीक्षा होगी, जो अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कुल 60 प्रश्न होंगे, जो भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के विषयों में समान रूप से वितरित होंगे. सीएईटी 2025 के परीक्षा केंद्र यूएई के अबू धाबी, दुबई और शारजाह के साथ-साथ भारत के नई दिल्ली में होंगे. यदि आवश्यक हुआ, तो सत्र 2 के लिए विभिन्न शहरों और देशों में अतिरिक्त परीक्षा केंद्र भी स्थापित किए जा सकते हैं.
इस तरह से होगा सीट आवंटन
सीट आवंटन प्रक्रिया के अनुसार, कुल सीटों में से एक तिहाई सीटें जेईई (एडवांस्ड) 2025 के माध्यम से और दो तिहाई सीटें सीएईटी 2025 के माध्यम से आवंटित की जाएंगी. सीएईटी 2025 के तहत सीटें विशेष रूप से यूएई के नागरिकों और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए खुली होंगी, जिनमें भारतीय प्रवासी भी शामिल हैं, जिन्होंने यूएई में अपनी हाई स्कूल और पिछले पांच वर्षों की शिक्षा पूरी की है.
यह भी पढ़ें: कैसे बन सकते हैं नौसेना में नाविक? ज्वाइन करते ही मिलती है इतनी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI