IIT Delhi Admissions 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT Delhi) ने पीजी, पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आईआईटी दिल्ली प्रवेश 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है. इन कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अब 6 अप्रैल 2023 तय की गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक साइट iitd.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.
इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मार्च 2023 को शुरू की गई थी. पहले इसके लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 30 मार्च तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 06 अप्रैल किया गया है. दाखिले के लिए परीक्षा/ साक्षात्कार 16 मई से लेकर 16 जून 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों से मास्टर्स डिग्री कोर्स और पीएचडी करने का अवसर मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
IIT दिल्ली में प्रवेश के लिए कैसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार IIT दिल्ली की आधिकारिक साइट iitd.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध पीजी प्रवेश लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अप्लाई नाउ लिंक मिलेगा.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवश्यक विवरण अपलोड करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन जमा हो गया है.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार फाइनल पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी निकाल अपने पास रखें.
इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई
यह भी पढ़ें- Bank Jobs 2023: बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, इस बैंक में निकली 150 पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI