नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली ने इस बार के प्लेसमेंट में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार यहां के छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से 900 से अधिक जॉब ऑफर किए गए हैं. कुछ ऐसे भी छात्र हैं जिन्हें प्री प्लेसमेंट मिला है. ऐसे छात्रों की संख्या को जोड़ दें तो कुल 1000 से अधिक स्टूडेंट को अब तक जॉब के ऑफर मिल चुके हैं.


प्लेसमेंट के बढ़ने में छात्रों के प्रदर्शन के अलावा भी कई कारण हैं. पहले जितनी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती थीं उससे 15 फीसदी अधिक कंपनियां इस बार प्लेसमेंट राउंड में शामिल थी. अधिक जॉब ऑफर होने का यह एक बड़ा कारण है.


प्लेसमेंट में सबसे अधिक बाजी इलेक्ट्रिकल, केमिकल, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम के बच्चों ने मारी. इनकी संख्या ऑफर पाने में 32 फीसदी है. वहीं, आईटी के छात्रों ने 20 फीसदी नौकरी का ऑफर पाया. प्लेसमेंट के दौरान छात्रों को मैनेजमेंट, फाइनेंस, कंसल्टिंग, रिसर्च और टीचिंग के क्षेत्र में नौकरी मिली हैं.


पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का खुलासा- उनके कार्यकाल में जैश ने भारत में हमले किए

कॉलेज के प्लेसमेंट में छात्रों को कितने का पैकेज मिला है इसकी जानकारी नहीं दी गई है. कॉलेज ने पैकेज डिटेल बताने से इनकार करने के पीछे तर्क देते कहा कि इससे राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किए जाने वाले प्लेसमेंट पर फर्क पड़त है. आईआईटी दिल्ली में प्लेसेमेंट की शुरुआत अगस्त, 2018 में हुई थी और यह 31 मई तक चलेगी.


यह भी पढ़ें-


पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का खुलासा- उनके कार्यकाल में जैश ने भारत में हमले किए

20 रुपये का सिक्का दस्तक देने को है, ऐसे में जानिए- भारतीय सिक्कों का पूरा इतिहास

रविशंकर प्रसाद ने बोला राहुल गांधी पर हमला, कहा- उन्हें वायु सेना, कैग पर भरोसा नहीं

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI