अबू धाबी में खुला IIT Delhi का पहला सेंटर, फर्स्ट बैच में 52 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन
IIT Delhi’s First Centre in Abu Dhabi: अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली के पहले सेंटर का उद्घाटन हो गया है. क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद ने इनॉग्रेशन किया. पहले यूजी बैच में 52 स्टूडेंट्स हैं.
IIT Delhi’s First Centre in Abu Dhabi Inaugurated: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उपस्थिति दर्ज करा दी है. अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली का सेंटर खुलेगा, ये घोषणा काफी पहले हुई थी. इस संबंध में ताजा जानकारी ये है कि आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी सेंटर का उद्घाटन हो गया है. अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद ने आईआईटी दिल्ल के अबू धाबी कैंपस का ऑफिशियली इनॉग्रेशन कर दिया है.
पहले बैच में लिया 52 स्टूडेंट्स ने एडमिशन
इनॉग्रल बैच में कुल 52 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है. ये सभी अंडरग्रेजुट डिग्री कोर्स के पहले बैच के स्टूडेंट्स हैं. ये बीटेक डिग्री कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग साथ ही एनर्जी इंजीनियरिंग विषयों में ली जाएगी.
कैसे हुआ है सेलेक्शन
इन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन जेईई एडवांस्ड परीक्षा साथ ही इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए अभी स्थापित किए गए कंबाइंड एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट (CAET) के माध्यम से लिया गया है. इस बैच की खास बात ये है कि इसमें अलग-अलग देशों के स्टूडेंट्स हैं. कुछ इंडिया के, कुछ यूएई के और कुछ बाकी देशों के. कुल मिलाकर ये ग्रुप अलग-अलग विदेशी स्टूडेंट्स से बना है.
कुछ समय पहले बनी थी योजना
इस संबंध में इंडियन इम्बेसी ने प्रेस रिलीज करके जानकारी दी है. इसमें स्टूडेंट्स की संख्या से लेकर बाकी जरूरी सूचनाओं के बारे में बताया गया है. इस कैम्पस की स्थापना का विचार इंडियन पीएम नरेंद्र मोदी और यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद हिन जायल अल नाहयान ने फरवरी 2024 में शुरू किए गए विजन डॉक्यूमेंट के दौरन लिया था. ये कैम्पस, इंडियन, अमीराती और बाकी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स का मिश्रण है.
पहले भी लॉन्च हो चुका है प्रोग्राम
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस यूजी कोर्स की शुरुआत के पहले आईआईटी दिल्ली ने अबू धाबी में जनवरी 2024 में एनर्जी ट्रांजिशन एंड सस्टेनेबिलिटी में मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एमटेक लॉन्च किया था. इस ग्रुप ने पीएम से भी मुलाकात की थी.
इन संस्थानों का मिलेगा सपोर्ट
आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी सेंटर के इनॉग्रेशन के समय संस्थान ने कई जरूरी समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर भी हस्ताक्षर किए. इन संस्थानों में मुख्य हैं - मोहम्मद बिन जायद यूनिवर्सिटी ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एमबीजेडयूएआई), खलीफा यूनिवर्सिटी, जायद यूनिवर्सिटी और सोरबोन यूनिवर्सिटी-अबू धाबी.
इनकी मदद से यहां के एकेडमिक एक्सीलेंस को बढ़ाने की कोशिश की जाएगी और रिसर्च में भी मदद मिलेगी. इतना ही नहीं इस सेंटर की स्थापना के साथ ही भारत और यूएई के संबंधों में भी मजबूती आएगी.
यह भी पढ़ें: RRB NTPC की 11588 वैकेंसी के लिए नोटिस जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI