IIT Delhi में MBA प्रोग्राम के लिए चल रहे हैं आवेदन, लास्ट डेट है पास, जल्द कर दें अप्लाई
IIT Delhi Admission 2023: आईआईटी दिल्ली ने एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. रजिस्ट्रेशन चालू हैं, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म. जानें पूरा प्रॉसेस.
IIT Delhi MBA Admissions 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली के एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. वे कैंडिडेट्स जो आईआईटी दिल्ली के इस प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. पंजीकरण चल रहे हैं और जल्द ही आवेदन की आखिरी तारीख भी आने वाली है. ये एडमिशन एकेडमिक सेशन 2023-25 के एमबीए प्रोग्राम के लिए हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
आईआईटी, दिल्ली के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऐसा करने के लिए उन्हें आईआईटी, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – iitd.ac.in. ये भी जान लें कि आईआईटी दिल्ली के इस कोर्स में अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2023 है. जैसा कि आप देख सकते हैं अंतिम तारीख आने में थोड़ा ही समय बाकी है इसलिए जल्द से जल्द फॉर्म भर दें.
कैसे होगा सेलेक्शन
आईआईटी, दिल्ली के एमबीए प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कैट स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. साक्षात्कार मार्च महीने में आयोजित होंगे. 15 से 17 मार्च 2023 के बीच इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे. रिजल्ट रिलीज की तारीख अभी पक्की नहीं है पर नतीजे मई महीने के पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी iitd.ac.in पर.
- यहां Admissions नाम की टैब पर जाएं और MBA Admission सेलेक्ट करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं.
- अब अपने डिटेल डालें और रजिस्टर करें.
- अब अपना ईमेल एड्रेस डालें और पासवर्ड डालकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
- इस एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर लें, सबमिट कर दें और फीस भी जमा कर दें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर रख लें.
यह भी पढ़ें: इन सरकारी संस्थानों में निकली है बंपर भर्ती, जल्द कर दें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI