Global Employability University Ranking & Survey: टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें दुनिया के उन टॉप इंस्टीट्यूट्स को शामिल किया गया है जहां से पढ़े छात्रों को कंपनियां नौकरी देने के लिए तैयार बैठी रहती हैं. इस रैकिंग में टॉप पचास इंस्टीट्यूट्स में इंडिया का केवल एक संस्थान शामिल है और वो है आईआईटी दिल्ली. ग्लोबल यूनिवर्सिटी इम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग्स में आईआईटी दिल्ली को टॉप 50 संस्थानों में जगह मिली है. अगर टॉप 200 इंस्टीट्यूट्स की बात करें तो इंडिया से कुल तीन संस्थान इस सूची में शामिल हुए हैं.


आईआईटी दिल्ली के अलावा ये इंस्टीट्यूट हैं शामिल


टॉप 200 रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली के अलावा जो इंस्टीट्यूट शामिल हैं उनके नाम हैं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बंगलुरू और आईआईटी बॉम्बे. आईआईएससी बंगलुरू को 58वीं रैंक के साथ दूसरा और आईआईटी बॉम्बे को 72वीं रैंक के साथ तीसरा स्थान मिला है. साल 2021 की तुलना में आईआईएससी बंगलुरू तीन स्थान ऊपर उठा है जबकि आईआईटी बॉम्बे 97वें स्थान से 72वीं पोजीशन पर आया है.


अमेरिका का जलवा है कायम


ग्लोबल लेवल पर बात करें तो यूएस का जलवा कायम है. यहां की चार यूनिवर्सिटी टॉप 5 में शामिल हैं. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी क्रमशः शीर्ष तीन स्थानों पर हैं. टॉप 250 में कुल 55 अमेरिकी विश्वविद्यालय हैं, इसके बाद फ्रांस के 18 और यूके के 14 इंस्टीट्यूट लिस्ट में शामिल हैं. टॉप 10 में सिंगापुर, जापान और यूके के एक-एक संस्थान हैं.


इन देशों को पीछे छोड़ा इंडिया ने


सूची में कुल 44 देशों को शामिल किया गया है। शीर्ष 250 में सात संस्थानों के साथ भारत संस्थानों की संख्या के मामले में स्वीडन, हांगकांग, इटली और सिंगापुर जैसे देशों से आगे 13वें स्थान पर है.


इस सर्वे में भाग लेने वाले इम्प्लॉयर्स ने 2022-2023 में लगभग 8,00,000 स्नातक नौकरियां या प्लेसमेंट दिए. ये सर्वेक्षण अब अपने 12वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. इसमें दुनिया भर के नियोक्ताओं के 98,014 मतों को शामिल किया गया है.


यह भी पढ़ें: DJS मेन्स रिजल्ट 2022 जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI