IIT दिल्ली ने लॉन्च किया नया BTech कोर्स, JEE Advanced पास स्टूडेंट्स ले सकेंगे एडमिशन
IIT Delhi ने B.Tech in Engineering And Computation Mechanics नाम का नया कोर्स लॉन्च किया है. IIT Delhi के स्टूडेंट्स कर सकते हैं इस अंडरग्रेजुएट कोर्स का चुनाव.
![IIT दिल्ली ने लॉन्च किया नया BTech कोर्स, JEE Advanced पास स्टूडेंट्स ले सकेंगे एडमिशन IIT Delhi Launches New UG Course In Engineering And Computational Mechanics IIT दिल्ली ने लॉन्च किया नया BTech कोर्स, JEE Advanced पास स्टूडेंट्स ले सकेंगे एडमिशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/07160159/IIT-delhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIT Delhi Launches New UG Course: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने एक नया अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम का नाम है बी.टेक इन इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटेशनल मैकेनिक्स. इस कोर्स को जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं. इसका यह भी मतलब है कि इस साल के जेईई एडवांस्ड एग्जाम 2020 को पास करने वाले स्टूडेंट्स को इस कोर्स में एडमिशन लेने का अवसर मिलेगा. यानी जो कैंडिडेट संस्थान के चुनाव में आईआईटी दिल्ली का चुनाव करते हैं उनके पास इस कोर्स का ऑप्शन खुला रहेगा. यह नया प्रोग्राम डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड मैकेनिक्स द्वारा चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत 2020-21 सेशन से हो जाएगी.
इस बारे में एप्लाइड मैकेनिक्स के एचओडी, प्रो. संजीव सांघी ने कहा कि, "इस कार्यक्रम के स्नातकों को कोर इंजीनियरिंग में सर्वश्रेष्ठ तकनीकी नौकरियां मिलने की संभावना प्रबल रहेगी साथ ही आईआईटी दिल्ली के साथ-साथ अन्य प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों में मास्टर और पीएचडी जैसे उच्च अध्ययन के लिए भी ये उपयुक्त उम्मीदवार साबित होंगे ".
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी दिल्ली के एप्लाइड मैकेनिक्स विभाग के पास कुछ सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के होने का एक बेस्ट रिकॉर्ड है, और कई प्रोफेसरों ने 2012 में संस्थान द्वारा शुरू किए गए शिक्षण पुरस्कार में एक्सीलेंस हासिल किया है.
इस कोर्स के मुख्य बिंदु –
- इसके माध्यम से इंजीनियरिंग के फंडामेंटल प्रश्नों का गहराई से उत्तर दिया जाएगा.
- कंप्यूटेशनल टेक्निक्स और एक्सपेरिमेंट्स से स्टूडेंट्स को परीचित कराया जाएगा.
- यह कोर्स बायोमैकेनिक्स, नैनोमैकेनिक्स, मल्टीपल लेंथ और टाइम स्केल में कॉन्स्टीट्यूशनल मॉडलिंग, मैकेनिक प्रॉब्लम के लिए पैरेलल प्रोसेसिंग, मशीन लर्निंग, मैकेनिक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों को संबोधित करने के टूल्स के साथ इंजीनियरिंग मैकेनिक्स की बुनियादी बातों को एक मजबूत ग्राउंडिंग प्रदान करेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)