IIT Mumbai, IIT Delhi और IISC QS शिक्षण संस्थानों के वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 200 में शामिल
आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर और आईआईटी रूड़की टॉप 400 संस्थानों में जगह हासिल की है.
नई दिल्ली: भारत के तीन शैक्षणिक संस्थानों आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली और बेंगलुरू स्थित आईआईएससी ने बुधवार को जारी क्वैकक्वारेली साइमोंड्स (क्यू एस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शीर्ष 200 संस्थानों में अपनी जगह बनाई है.
साथ ही, हरियाणा के सोनीपत स्थित ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) लंदन में जारी की गई क्यूएस वैश्विक रैंकिंग 2020 में शीर्ष 1000 में शामिल किया जाने वाला सबसे नया (नव स्थापित) विश्वविद्यालय हो गया है, जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी.
आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर और आईआईटी रूड़की शीर्ष 400 संस्थानों में शामिल हैं. आईआईटी गुवाहाटी 491 स्थान पर है, जबकि उसके पिछले साल की रैंकिंग 472 थी. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय ने पिछले साल के 487 वें स्थान से 474 वें स्थान पर पहुंच गया है.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया, ''यह बड़े ही गर्व की बात है कि प्रतिष्ठित क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी (बेंगलुरु) ने शीर्ष 200 संस्थान में शामिल हुए हैं.''
यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विश्व की प्रतिष्ठित QS रैंकिंग में आईआईटी (IIT) मुंबई, दिल्ली और (IISc) बैंगलोर को शीर्ष 200 संस्थाओं में सम्मिलित किया गया है ।
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) 19 June 2019
उन्होंने कहा, ''इस अवसर पर मैं हर किसी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं . हम अन्य संस्थानों को भी शैक्षणिक सबसे बढ़िया के क्षेत्र में शीर्ष पर लेने जाने के लिए तैयार हैं.’’
मैं इस अवसर पर सभी को बधाई देना चाहता हूं, शैक्षिक उत्कृष्टता के बल पर देश की अन्य संस्थाओं को भी शीर्ष पर ले जाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं।
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) 19 June 2019
एचआरडी मंत्रालय में उच्तर शिक्षा सचिव आर सुब्रहमण्यम ने ट्वीट किया, ''वैश्विक रैंकिंग में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा संस्थान आईआईटी खड़गपुर है जिसने पिछले साल की तुलना में 14 पायदान की छलांग लगाई है.''
इस रैंकिंग में अन्य संस्थानों में जामिया मिलिया इस्लामिया, जादवपुर विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय और मुंबई विश्वविद्यालय शामिल हैं.
जेजीयू के संस्थापक कुलाधिपति नवीन जिंदल ने कहा कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में जेजीयू का प्रवेश करना एक असाधारण उपलब्धि है क्योंकि हम अपनी स्थापना की 10 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 432 पदों पर निकाली बहाली, यहां जानें आवेदन की अंतिम तारीख
सनसनी: 4 हजार महिलाओँ की डरावनी कहानी !
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI