भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT दिल्ली) एनर्जी इंजीनियरिंग में एक नया डिपार्टमेंट बनाने जा रहा है. IIT दिल्ली के एक बयान में कहा गया है कि नया विभाग – एनर्जी साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, सेंटर फॉर एनर्जी स्टडीज द्वारा गतिविधियों के "स्कोप एंड डेप्थ एंड डेप्थ" का विस्तार करेगा. गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट के बोर्ड ने एनर्जी स्टडी सेंटर को एनर्जी साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बदलने के लिए पहले ही अपनी मंजूरी दे दी है.


IIT दिल्ली के बयान में कहा गया है कि नए डिपार्टमेंट से एनर्जी की फील्ड में इंस्टीट्यूट के टीचिंग और रिसर्च गतिविधियों पर फोकस और विजिबिलिटी प्रदान करने और वैश्विक स्तर पर एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में प्रभावी योगदान देने की उम्मीद है.


नये विभाग का सभी लेवल पर मैनपावर तैयार करने पर रहेगा फोकस


विभाग सभी स्तरों पर जरूरी मैनपावर तैयार करने के लिए एनर्जी की फील्ड में उपयुक्त एकेडमिक प्रोग्राम की पेशकश करेगा. इसके साथ ही नया डिपार्टमेंट  बेस्ट फैकल्टी, स्टूडेंट्स और स्टाफ को आकर्षित करेगा और संस्थान में और अन्य संस्थानों के साथ फैकल्टी सहयोगियों के बीच सक्रिय और प्रभावी सहयोग के लिए एक प्लेटफॉर्म भी मुहैया कराएगा.


 IIT दिल्ली: नए विभाग में ऑफर किए जाने वाले प्रोग्राम्स


सेंटर फॉर एनर्जी स्टडीज द्वारा तीन मौजूदा एम टेक कार्यक्रमों को जारी रखने के अलावा, नया विभाग शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम - बीटेक इन एनर्जी इंजीनियरिंग ऑफर करेगा. बीटेक इन एनर्जी इंजीनियरिंग के लिए जेईई (एडवांस्ड) क्वालिफाई करने वाले 40 छात्रों को शामिल किया जाएगा.


वहीं नए बीटेक कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए, सीईएस के प्रमुख, प्रोफेसर केए सुब्रमण्यम ने कहा कि “ बीटेक इन एनर्जी इंजीनियरिंग प्रोग्राम को छात्रों को आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि वे ह्यूमैनिटी के सामने आने वाली एनर्जी फील्ड की चुनौतियों का सामना कर सकें.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: IAS बनकर गरीबों की मदद करना चाहते थे मुकुंद, पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा


IAS Success Story: पांच प्रयासों की नाकामी के बाद भी नमिता ने नहीं मानी हार, छठी कोशिश में मिली कामयाबी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI