IIT Delhi आयोजित करेगा GATE 2020 पास कैंडिडेट्स का एम.टेक एडमीशन के लिये डिजिटल इंटरव्यू
Indian Institute Of Technology, Delhi, एम.टेक कोर्सेस में एडमीशन के लिये गेट 2020 पास कैंडिडेट्स का इंटरव्यू कंडक्ट कराएगा. वर्तमान माहौल को देखते हुये ये इंटरव्यू ऑनलाइन आयोजित होंगे, पढ़ें पूरी खबर
IIT Delhi To Conduct Online Interviews For M.Tech Admission: देश के वर्तमान माहौल को देखते हुए आईआईटी दिल्ली ने तय किया है कि वे एम.टेक कोर्स में एडमीशन के लिये होने वाले साक्षात्कार डिजिटली कराएंगे. यह साक्षात्कार उन कैंडिडेट्स के लिये हैं जिन्होंने गेट 2020 परीक्षा पास कर ली है. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से कैंडिडेट्स व्यक्तिगत रूप से साक्षात्कार के लिये उपस्थित नहीं हो पा रहे थे और इससे लॉकडाउन के नियम भी टूटते. इस स्थिति को भांपते हुये आईआईटी दिल्ली ने साक्षात्कार कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी उठायी और कैंडिडेट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये ऑनलाइन की यह कार्य संपन्न करने का निर्णय लिया. अभी एम.टेक में एडमीशन के लिये ऑनलाइन इंटरव्यू कंडक्ट हो रहे हैं पर इसी तरह एमएस, एमडिजाइन और बाकी पीजी कोर्सेस के लिये भी ऑनलाइन साक्षात्कार आयोजित होंगे, जिसकी सहायता से स्टूडेंट्स की स्क्रीनिंग की जा सके.
महत्वपूर्ण तारीखें –
इस बाबत आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिस के अनुसार फिलहाल तो पीजी कोर्सेस में एडमीशन के लिये आवेदन करने की तारीख ही बढ़ाकर 10 मई 2020 कर दी गयी है. एक बार एप्लीकेशन प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद संस्थान ऑनलाइन मोड में 18 मई 2020 से 17 जून 2020 के बीच ऑनलाइन साक्षात्कार आयोजित करेगा. इस समय के अंदर सभी कैंडिडेट्स के साक्षात्कार संपन्न करा लिये जायेंगे.
जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं कि पीजी कोर्सेस में एडमीशन गेट 2020 के स्कोर के आधार पर होगा इसिलये वे कैंडिडेट्स जो आईआईटी दिल्ली द्वारा ऑफर किये जाने वाले कोर्सेस में एडमीशन लेना चाहते हैं उन्हें तथाकथित संस्थान की एडमीशन वेबसाइट के अलावा कॉमन ऑफर्स एसेप्टेंस पोर्टल (सीओएपी) पर भी आवेदन करना होगा. इसके साथ ही किसी भी विषय में ताजा जानकारी के लिये संबंधित संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. ऐसा करने के लिये आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – www.iitd.ac.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI