IIT Delhi: पीजी और PhD प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आज है लास्ट डेट, ऐसे करें आवेदन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली आज अपने पीजी और पीएचडी कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा. उम्मीदवार आज शाम चार बजे तक आईआईटी दिल्ली के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल iitd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.
![IIT Delhi: पीजी और PhD प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आज है लास्ट डेट, ऐसे करें आवेदन IIT Delhi: Today is the last date to register for admission to PG and PhD programs, apply this way IIT Delhi: पीजी और PhD प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आज है लास्ट डेट, ऐसे करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/24/ea38a08033c12cf6767daece75351811_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली आज अपने स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर रहा है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आज शाम 4 बजे तक आईआईटी दिल्ली के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल iitd.ac.in पर आवेदन कर सकते है. उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करन होगा.
इन कोर्सेस के लिए खुला है रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन, एप्लाइड मैकेनिक्स, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, और टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग, पीएचडी और एमजी, इंटरडिसिप्लिनरी एमटेक और एमएस में पीएचडी और पीजी प्रथम सेमेस्टर कार्यक्रम के लिए खुले हैं.
संस्थान 10 मई से 23 जून के बीच प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित करेगा.
एमटेक, एमई, एमडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट का 60 प्रतिशत अंको के साथ पास होना अनिवार्य है. वहीं एमएससी, एमबीए, एमए, एमबीबीएस जैसे प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को गेट, यूजीसी नेट होना आवश्यक है. इसके साथ ही बीई, बीटेक प्रोग्राम्स में आवेदन करने वाले कैंडिडेट का 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्लयूएस उम्मीदवारों को 200 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी
एससी या एसटी उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन फीस जमा करनी होगी.
कैसे करें IIT Delhi में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके पीजी और पीएचडी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
1-ऑफिशियल वेबसाइट home.iitd.ac.inपर जाएं.
2-होम पेज पर एडमिशन के सेक्शन में PG Admission 2021-22 प्रोग्राम पर क्लिक कर दें.
3- PG Admission including PhD के लिंक पर क्लिक करें.
4- ऐसा करते ही IIT Delhi PG Admission पोर्टल ओपन हो जाएगा.
5- इसके बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
6- अब अपनी डिटेल्स भरें और सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)