IIT दिल्ली का बड़ा फैसला, छात्रों के तनाव को कम करने के लिए हटाया एग्जाम का एक सेट
IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के लिए मिड सेमेस्टर से एग्जाम का एक सेट कम करने का फैसला लिया है. जानते हैं इस बारे में संस्थान के डायरेक्टर का क्या कहना है.
IIT Delhi To Remove One Set Of Exam From Mid Semester: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने अपने एजुकेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत मिड सेमेस्टर से एग्जाम का एक सेट हटाया गया है. यानी अब छात्रों को रेग्यूलर इवैल्युएशन के अलावा परीक्षा के केवल दो सेट देने होंगे. ये फैसला आया है क्योंकि पिछले दिनों बहुत से आईआईटी के छात्रों ने एकेडमिक प्रेशर के चलते अपनी जान दे दी. ऐसा माना जा रहा है कि स्टूडेंट आईआईटी ज्वॉइन करने के बाद यहां के एग्जाम प्रेशर से डील नहीं कर पाते. कई बार वे इस वजह से अपनी जान भी दे देते हैं.
स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ बिगड़ रही थी
पिछले दिनों अलग-अलग आईआईटी में हुए सुसाइड केसेस ने एक नई बहस को जन्म दिया कि यहां पर एकेडमिक प्रेशर बहुत है और कई बार स्टूडेंट्स इस प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाते और सुसाइड का रास्ता चुनते हैं. उनकी मेंटल हेल्थ प्रभावित हो रही है इसलिए पढ़ाई के प्रेश कम करना जरूरी है.
क्या कहना है आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर का
इस बारे में आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर रंगन बनर्जी का कहना है कि, पहले हम एक सेमेस्टर में दो एग्जाम के सेट, हर सेमेस्टर के एंड में फाइनल एग्जाम और मल्टीपल इवैल्युएशन सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि हमने इस बारे में एक इंटर्नल सर्वे कंडक्ट कराया. इस सर्वे के बेसिस पर जो यहां की फैकल्टी और स्टूडेंट्स के बीच किया गया था, हमने तय किया कि सेमेस्टर से एग्जाम का एक सेट ड्रॉप कर देना चाहिए. इसलिए अब रेग्यूलर इवैल्युशन के अलावा एग्जाम के दो सेट लिए जाएंगे.
अगले सेमेस्टर से होगा लागू
आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर ने आगे कहा कि हमें महसूस हुआ कि एग्जाम का शेड्यूल बहुत बोझिल था इसलिए हमने स्टूडेंट्स का स्ट्रेस और बोझ कम करने के लिए एक एग्जाम का सेट ड्रॉप करने का फैसला किया है. इस फैसले को सीनेट की परमिशन मिल गई है और करेंट सेमेस्टर से ये इंप्लीमेंट कर दिया जाएगा. अब दोनों परीक्षाओं के लिए अधिकतम 80 प्रतिशत वेटेज तय किया गया है.
यह भी पढ़ें: IBPS PO के 3049 पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट पास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI