आईआईटी गुवाहाटी कल जारी जेईई एडवांस 2023 एग्जाम की आंसर की, ऐसे कर पाएंगे चेक
JEE Advanced 2023: आईआईटी गुवाहाटी कल जेईई एडवांस 2023 एग्जाम की आंसर की जारी कर देगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
JEE Advanced 2023 Answer Key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी कल जेईई एडवांस 2023 एग्जाम की आंसर की जारी कर देगा. जो उम्मीदावर इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आंसर की को आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic पर जाकर चेक कर सकेंगे. अभ्यर्थी आंसर की चेक करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
आंसर की को चैलेंज करने के लिए विंडो 11 जून को खुलेगी और 12 जून 2023 को बंद होगी. वहीं, फाइनल आंसर की और रिजल्ट 18 जून 2023 को जारी किए जाएंगे. IIT गुवाहाटी की तरफ से 9 जून 2023 को प्रतिक्रिया पत्रक जारी किया गया था. IIT JEE परीक्षा 4 जून, 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित हुई थी.
JEE Advanced 2023 Answer Key: इस तरह डाउनलोड करें आंसर की
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार IIT JEE की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस्ड 2023 आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदावर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी की आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आंसर की चेक करें और इसे डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में अभ्यर्थी आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें- PNB Recruitment 2023: पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बम्पर पद पर हो रही भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI