IIT इंदौर ने शुरू किया अनोखा कोर्स, संस्कृत में पढ़ाया जाएगा प्राचीन भारतीय विज्ञान
इस कोर्स में सबसे पहले विद्वान ऋषि भास्कराचार्य के गणित पर लिखे आलेख ‘लीलावती’ के बारे में पढ़ाया जा रहा है. इंस्टीट्यूट ने इसके लिए 15-15 दिनों के कोर्स तैयार किए हैं.
![IIT इंदौर ने शुरू किया अनोखा कोर्स, संस्कृत में पढ़ाया जाएगा प्राचीन भारतीय विज्ञान IIT indore begins special program based on ancient indian science to be taught in sanskrit IIT इंदौर ने शुरू किया अनोखा कोर्स, संस्कृत में पढ़ाया जाएगा प्राचीन भारतीय विज्ञान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/29191334/images.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौरः देश के प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक आईआईटी-इंदौर में अब संस्कृत में विज्ञान की पढ़ाई की शुरुआत होने वाली है. संस्थान में प्राचीन भारतीय विज्ञान के बारे में पढ़ाया जाएगा, जो मुख्य रूप से संस्कृत में लिखा गया था और इसलिए इसको संस्कृत में ही पढ़ाया जा रहा है. इस कोर्स के लिए दुनियाभर से कई छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कोर्स में सबसे पहले विद्वान ऋषि भास्कराचार्य के गणित पर लिखे आलेख ‘लीलावती’ के बारे में पढ़ाया जा रहा है. इंस्टीट्यूट ने इसके लिए 15-15 दिनों के कोर्स तैयार किए हैं.
750 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
रिपोर्ट के मुताबिक इस कोर्स के लिए अभी तक दुनियाभर से 750 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. 22 अगस्त से शुरू हुआ यह कोर्स 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान धातु विज्ञान, खगोलशास्त्र, औषधि और वनस्पति विज्ञान की पढ़ाई होगी. इन सभी कोर्स को उनके असली स्वरूप में पढ़ाया जाएगा और इस पर संस्कृत में ही चर्चा होगी.
आईआईटी-इंदौर के ऑफिशिएटिंग डाइरेक्टर प्रोफेसर नीलेश कुमार जैन ने बताया कि वह इस पहल से बेहद खुश हैं क्योंकि दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी टेक्नोलॉजी में संस्कृत भाषा का प्रयोग किया जा रहा है.
पहले संस्कृत का ज्ञान, फिर होगी पढ़ाई
इस प्रोग्राम में शामिल हो रहे छात्रों को पहले संस्कृत भाषा के बारे में ज्ञान दिया जाएगा, ताकि वह कोर्स के दौरान इसे आसानी से समझ सकें. इसके बाद सभी छात्रों का एक टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें खरा उतरने वालों को ही दूसरी स्टेज के लिए आगे भेजा जाएगा, जिसमें संस्कृत भाषा में पढ़ाई और चर्चा होगी.
हालांकि, जो छात्र पहले से ही संस्कृत भाषा में कुशल हैं और टेक्नीकल बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं, उन्हें प्रोग्राम के दूसरे चरण में सीधा प्रवेश मिलेगा. साथ ही दूसरे चरण में होने वाली पढ़ाई के दौरान संस्कृत में ही चर्चा करनी होगी. अगर कोई इसमें चूकता है तो उन्हें कोर्स का सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
स्टडी में दावा- सिर्फ 50 दिनों तक शरीर में बनी रह सकती हैं कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज
WHO ने कहा- जिन लोगों में कोविड-19 के लक्षण नहीं, उनकी जांच भी जरूरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)