IIT JAM 2020 New Schedule: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी के एमएससी कोर्स में एडमीशन के लिये होने वाली परीक्षा आईआईटी जेएएम (ज्वॉइंट एडमीशन टेस्ट फॉर एमएससी) 2020 का शेड्यूल कोरोना वायरस और उसके चलते हुए लॉकडाउन की वजह से बदल दिया गया है.
दरअसल कई स्टूडेंट्स की तरफ से शिकायत आ रही थी कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनमें मुख्य है आईआईटी जेएएम परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने के लिये सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करना. ये और ऐसे बहुत से बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा के लिये अप्लाई करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 10 मई 2020 कर दी गयी है.
इसके साथ ही फॉर्म में कैटेगरी चेंज अथवा गलती सुधार आदि के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख तय की गयी है 15 मई 2020. जो स्टूडेंट्स आवेदन के साथ सारे दस्तावेज लगाने में अभी असमर्थ हैं, उन्हें एक खास फॉर्म भरकर इस बाबत प्रार्थाना-पत्र देना होगा. इन स्टूडेंट्स को इस फॉर्म में यह लिखना होगा कि वे अंतिम तिथि के पहले सभी कागज़ जमा कर देंगे.
हालांकि ऐसे कैंडिडेट्स का एडमीशन प्रोविज़नल होगा और इस बात पर निर्भर करेगा कि वे सही समय तक पूरे डॉक्यूमेंट्स जमा कर पाते हैं या नहीं. ऐसा न कर पाने पर उनका एडमीशन कैंसिल कर दिया जायेगा. यहां यह भी बताते चलें कि इस साल 14623 कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा पास की है.
आईआईटी जेएएम 2020 के लिये मुख्य तारीखें -
जेएएम परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख –10 मई 2020
फॉर्म में कैटेगरी चेंज अथवा गलती सुधार के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख – 15 मई 2020
पहली एडमीशन सूची प्रकाशित होने की तारीख – 15 जून 2020
दूसरी एडमीशन सूची प्रकाशित होने की तारीख – 30 जून 2020
तीसरी और अंतिम एडमीशन सूची प्रकाशित होने की तारीख –15 जुलाई 2020
जेएएम 2020 के द्वारा एडमीशन प्रक्रिया बंद होने की तारीख –20 जुलाई 2020
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI