IIT JAM 2021 Admit Card: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, बंगलोर {Indian Institute of Science Bangalore} आज 11 जनवरी 2021 को आईआईटी जेएएम एडमिट कार्ड 2021 {IIT JAM 2021 Admit Card} जारी करेगा. यह एडमिट कार्ड जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स 2021 की आर्गेनाईजिंग इंस्टीट्यूशान आईआईएस बंगलोर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. एक बार जारी होने के बाद आईआईटी जेएएम एडमिट कार्ड 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. जो कैंडिडेट्स जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स 2021 की परीक्षा में शामिल होने जारहें हैं. वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
आर्गेनाईजिंग इंस्टीट्यूशान आईआईएस बंगलोर द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ IIT JAM 2021 एडमिट कार्ड 11 जनवरी, 2021 से JOAPS पोर्टल से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स 2021 परीक्षा को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 14 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से शाम 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित की जायेगी.
नोटिस के मुताबिक़ IIT JAM 2021 के नतीजे 20 मार्च 2021 को घोषित किये जायेंगे. यह नतीजे JOAPS portal पर जारी किये जायेंगे.
आईआईटी जेएएम 2021: मार्किंग
- सेक्शन ए में 30 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रश्न होंगे - 10 प्रश्न एक-एक अंक और 20 प्रश्न 2 अंक के होंगे.
- सेक्शन बी में 10 मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQs) होंगे यह 2 मार्क्स के होंगे.
- सेक्शन सी में 20 न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न होंगे. इस खंड में 10 प्रश्न होने जिसके लिए एक और दो अंक मिलेंगे.
आईआईटी जेएएम 2021 एडमिट कार्ड: ऐसे करें डाउनलोड
- स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल joaps.iisc.ac.in को लॉग इन करें
- इसी पेज पर पर एनरोलमेंट आईडी/ ईमेल आईडी और अपना पासवर्ड डालें.
- उसके बाद कैप्चा भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा. इसका प्रिंट आउट लेलें.
आईआईटी जेएएम 2021 एडमिट कार्ड------Direct Link
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI