IIT JAM 2021 परीक्षा के लिए कल से आवेदन प्रक्रिया होगी आरंभ, पढ़ें विस्तार से
IIT JAM 2021 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस कल यानी 10 सितंबर 2020 से आरंभ होगा. योग्य उम्मीदवार करें ऑनलाइन आवेदन.
IIT JAM 2021 Application Process To Begin From 10 September: आईआईटी ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट फॉर एमएससी (JAM) 2021 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 10 सितंबर 2020 से आरंभ होगी. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा को देने के योग्य और इच्छुक हों, वे जेऐएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है jam.iisc.ac.in. वे कैंडिडेट जो आवेदन करना चाहते हैं, वे कल से ऐसा कर पाएंगे. यह भी जान लें कि आईआईटी जैम परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2020है. परीक्षा के लिए आवेदन करने से लेकर, एलिजबिलिटी, एडमिट कार्ड रिलीज रिजल्ट आदि जिस भी विषय में आप विस्तार से जानकारी चाहते हों, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं. यहां हम संक्षिप्त में इस बारे में बता रहे हैं.
कैसे करें आवेदन –
- आईआईटी जेएएम परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी jam.iisc.ac.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर ‘JAM Online Application Processing System’ नाम का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
- अब बतायी गई जगह पर अपने डिटेल्स डालें और फॉर्म ठीक से भरकर जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स कहे जा रहे हों, वे भी अटैच कर दें.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन ही जमा कर दें.
- पूरे भरे फॉर्म को ठीक से चेक कर लें और सबमिट करने के पहले चाहें तो भविष्य के लिए एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं.
आईआईटी जेएएम परीक्षा –
आईआईटी जेएएम एक ऑल इंडिया एंट्रेंस टेस्ट है जो हर साल आईआईएससी बंगलुरू और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. यह परीक्षा उन कैंडिडेट्स के द्वारा दी जाती है जो आईआईएससी बंगलुरू या देशभर की विभिन्न आईआईटीज में एमएससी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं.
IGNOU TEE BEd प्रोग्राम के हॉल टिकट रिलीज, यहां से करें डाउनलोड IAS Success Story: बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में मंदार बने UPSC टॉपर, जानते हैं कैसे?Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI