IIT JAM 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू (IISc) ने आईआईटी जैम 2021 परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें परीक्षा तारीखों से लेकर बाकी जानकारियां दी हुईं हैं. यही नहीं संस्थान ने साल 2021 की जैम परीक्षा के लिए नयी वेबसाइट भी लांच कर दी है. वे स्टूडेंट्स जो परीक्षा शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए नयी वेबसाइट का एड्रेस है jam.iisc.ac.in. ताजा जानकारी के अनुसार साल 2021 की जैम परीक्षा फरवरी महीने की 14 तारीख को होगी. एडमिशन टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड होगा और दो शिफ्टों में आयोजित कराया जाएगा.


इन 6 विषयों में होता है चयन


सामान्यतः यह एग्जाम 6 विषयों में स्टूडेंट्स की स्क्रीनिंग के लिए लिया जाता है. यह 6 विषय हैं मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, जियोलॉजी और मैथेमेटिकल स्टेटिस्टिक्स. हालांकि इस बार से आईआईएससी ने एक नया विषय भी जोड़ दिया है. यह विषय है इकोनॉमिक्स, जिसके लिए पीजी एंट्रेस एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा.


महत्वपूर्ण तारीखें


जैम 2021 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रकिया आरंभ होने की तारीख – 10 सितंबर 2020


जैम 2021 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन भरने की अंतिम तारीख – 15 अक्टूबर 2020


जैम 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज़ होने की तारीख – अभी घोषित नहीं हुई है.


जैम 2021 परीक्षा के आयोजन की तारीख – 14 फरवरी 2021


जैम 2021 परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने की तारीख – 20 मार्च 2021


परीक्षा प्रारूप


जेएएम यानी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट होता है एम.एस सी कोर्सेज में प्रवेश के लिए. देशभर में यह परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कंडक्ट कराता है. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एमएससी के अलग-अलग विषयों में एडमिशन दिया जाता है.


IAS Success Story: पहले ही अटेम्पट में बिना कोचिंग के अक्षय ने किया UPSC में टॉप, जानें कैसे

IAS Success Story: बार-बार हुए असफल पर नहीं मानी हार, वर्जीत वालिया का सपना यूं हुआ साकार 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI