इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने मास्टर्स प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (IIT JAM 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार अब 14 अक्टूबर तक आवेदन पोर्टल jam.iitr.ac.in पर लॉग इन करके एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दे कि पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 अक्टूबर यानी आज थी.
13 फरवरी 2022 को होगी IIT JAM परीक्षा 2022
IIT JAM 2022 परीक्षा 13 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 4 जनवरी 2022 को जारी किए जाएंगे. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि, “कोई भी आवेदन जो किसी भी तरह से अधूरा है और उसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी नहीं हैं, उसे सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में डिटेल्स को सही ढंग से भरने के लिए ध्यान रखना चाहिए और हस्ताक्षर और तस्वीरों सहित सही और वैलिड डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने चाहिए.”
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
2022 सेशन के लिए, परीक्षा प्राधिकरण ने JAM 2022 परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में ढील दी है. इस सेशन के लिए, उम्मीदवारों को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के हिस्से के रूप में क्वालीफाइंग एग्जाम में किसी भी मिनिमम मार्क्स को पूरा करने की जरूरत नहीं है.इस संबंध में आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "उम्मीदवारों को क्वालीफाइंग डिग्री परीक्षा पास करनी होगी. अगर किसी उम्मीदवार को बिना मार्कशीट के प्रमोट किया जाता है, तो प्रमोशन सर्टिफिकेट या इंस्टीट्यूट के प्रमुख द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित प्रमोशन सर्टिफिकेट के साथ एक डॉक्यूमेंट में उस सेमेस्टर / वर्ष में लिए गए विषयों का उल्लेख होना चाहिए ताकि किसी विशिष्ट कार्यक्रम में प्रवेश के लिए एमईक्यू आवश्यकताओं का मूल्यांकन किया जा सके." इससे पहले, मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स 55 प्रतिशत या 5.5 सीजीपीए था, हालांकि इसे हटा दिया गया है.
IIT JAM 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
IIT JAM एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने वांछित कोर्स का आवेदन पत्र भर सकते हैं. JAM 2022 के लिए आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. IIT JAM आवेदन पत्र 2022 भरने की स्टेप वाइज प्रक्रिया ये है.
IIT JAM 2022 के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joaps.iitr.ac.in पर जाएं.
- अब 'नए यूजर ? रजिस्टर हेयर’ टैब पर क्लिक करें.
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और 'सबमिट' टैब पर क्लिक करें.
- अब एक एनरोलमेंट आईडी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी.
- लॉगिन करने के लिए रजिस्टर्ड ईमेल आईडी / एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड का यूज करें.
- आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें.
- डॉक्यूमेंट्स को निर्धारित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार ध्यान दें कि JAM 2022 के आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा. JAM 2022 आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है.
ये भी पढ़ें
MHT CET 2021: PCM, PCB और आर्किटेक्चर की आंसर-की आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI