​IIT JAM 2023 Admit Card Postponed: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (Indian Institute of Technology Guwahati) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JAM) के एडमिट कार्ड 2023 की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 14 जनवरी 2023 को जारी किए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी नामांकन आईडी या ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे.


सीबीटी मोड में आयोजित होगी परीक्षा 
IIT JAM के एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, लिंग, श्रेणी, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का पता और टेस्ट पेपर कोड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी. उम्मीदवार एडमिट कार्ड में अपनी सभी डिटेल्स को चेक कर लें. आईआईटी की ओर से जेम परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा. ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Test) के रूप में आयोजित होगी. जेम 2023 परीक्षा (JAM 2023 Exam) के नतीजे 22 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे. 


ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर लॉगिन विंडो पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब अभ्यर्थी नामांकन आईडी / ईमेल आईडी और पासवर्ड टाइप करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार लॉगिन विंडो में कैप्चा कोड दर्ज करें और उसे सबमिट करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार का IIT जैम एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें. 

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़े-


​​AIIMS Recruitment 2023: AIIMS में निकली फैकल्टी के पद पर भर्ती, इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI