IIT JAM 2023: आंसर-की और क्वैश्चन पेपर्स रिलीज, jam.iitg.ac.in से करें डाउनलोड
IIT JAM Answer Key 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहटी ने आईआईटी जैम परीक्षा की आंसर-की और क्वैश्चन पेपर्स रिलीज कर दिए हैं. यहां से आसानी से करें डाउनलोड.
IIT JAM Answer Key 2023 Released: ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स यानी जैम 2023 परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी गई है. ये आंसर-की आईआईटी गुवाहटी ने जारी की है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी हो वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ गुवाहटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की के साथ ही क्वैश्चन पेपर्स भी रिलीज किए गए हैं. इन्हें भी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – jam.iitg.ac.in.
इस तारीख तक कर दें आपत्ति
आईआईटी जैम परीक्षा की आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर आपत्ति की जा सकती है. आपत्ति करने के लिए तारीख तय हुई है 24 से 26 फरवरी 2023. इस तारीख के बीच में ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी और फाइनल आंसर-की के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस प्रवेश परीक्षा के नतीजे 2 मार्च 2023 के दिन जारी होंगे.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jam.iitg.ac.in पर.
- यहां कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन करें.
- ऐसा करने के लिए अपनी ईमेल, इनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
- इतना करते ही आपकी आंसर-की और क्वैश्चन पेपर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
इन विषयों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा
जैम 2023 का आयोजन सात विषयों के लिए किया गया था, जिनके नाम हैं - बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथेमेटिकल स्टैस्टिक्स (MS), मैथ्स (MA), फिजिक्स (PH). ये एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम था. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न आईआईटीज में 3,000 से ज्यादा पोस्टग्रेजुएट सीट्स पर कैंडिडेट्स का एडमिशन होता है.
यहां भी कंसीडर होता है स्कोर
जैम 2023 परीक्षा का स्कोर इन संस्थानों की 2300 से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए भी इस्तेमाल होता है – एनआईटी, आईआईएससी, डीआईएटी, आईआईईएसटी, आईआईएसईआर पुणे, आईआईएसईआर भोपाल, आईआईपीई, जेएनसीएएसआर, एसएलआईईटी.
इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.
यह भी पढ़ें: ग्रेजुएट हैं तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई, 1,42,000 होगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI