IIT JAM 2023 Response Sheet Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स की रिस्पांस शीट रिलीज कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jam.iitg.ac.in. रिस्पांस शीट आईआईटी गुवाहटी ने जारी की है. इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
इस डेट पर हुआ था एग्जाम
आईआईटी जैम 2023 परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 के दिन किया गया था. परीक्षा के नतीजे 22 मार्च 2023 के दिन जारी हुए थे. बता दें कि जैम 2023 एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जो सात विभिन्न विषयों में आयोजित किया जाता है. इन विषयों के नाम हैं – बायोटेक्नोलॉजी, कैमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथेमेटिकल स्टैस्टिक्स, मैथेमैटेक्स एंड फिजिक्स.
ऐसे डाउनलोड करें रिस्पांस शीट
- रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jam.iitg.ac.in.
- यहां होमपेज पर कैंडिडेट पोर्टल पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही रिस्पांस शीट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर रख लें.
- परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
रिस्पांस शीट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
इन भर्तियों के लिए भी करें अप्लाई
द इंस्टीट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां साइंटिफिक असिस्टेंट – बी पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इस वेबसाइट से इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म
आईपीआर के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको इंस्टीट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ipr.res.in. आईपीआर के साइंटिफिक असिस्टेंट – बी के पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2023 है.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, इस तारीख के पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI