IIT JAM 2023 Notification: आईआईटी जैम 2023 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
IIT JAM 2023: आईआईटी जैम 2023 परीक्षा (IIT JAM 2023 Exam) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 7 सितम्बर से शुरू हो जाएगी.
![IIT JAM 2023 Notification: आईआईटी जैम 2023 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया IIT JAM 2023 notification released at jam.iitg.ac.in; apply from September 7 onwards IIT JAM 2023 Notification: आईआईटी जैम 2023 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/4bcc7bed51d6d6b44c15b079d196c9ea1658743117_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIT JAM: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT) ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JAM 2023) नोटिस उपलब्ध कराया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर है. JAM 2023 परीक्षा रविवार 12 फरवरी को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. IIT JAM 2023 का परिणाम 22 मार्च को घोषित किया जाएगा.
इस परीक्षा का आयोजन अलग-अलग विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. इसमें जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणितीय सांख्यिकी, गणित , भौतिकी विषय शामिल हैं. अभ्यर्थियों के पास एक और दो टेस्ट पेपर में से किसी एक के लिए उपस्थित होने का विकल्प होगा. उम्मीदवारों से इस परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन, मल्टीपल सिलेक्ट क्वेश्चन और न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे.
आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 21 आईआईटी और आईआईएससी बैंगलोर में एमएससी, संयुक्त पीएचडी और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. आईआईटी में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में 3,000 सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 7 सितंबर 2022.
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख - 11 अक्टूबर 2022.
- प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख - जल्द जारी की जाएगी.
- सीबीटी परीक्षा की तारीख - 12 फरवरी 2023.
- परीक्षा के नतीजे जारी होने की तारीख - 22 मार्च 2023.
- दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख - 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023.
BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में निकली सीनियर फ्लाइट गनर सहित कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
MPPEB Jobs 2022: मध्य प्रदेश में होगी 2500 से अधिक पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)