भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने मास्टर (JAM) 2022 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिशन फॉर्म जारी कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ये प्रक्रिया 11 मई को समाप्त होगी. पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा दौर 1 जून से 11 जुलाई के बीच होगा. 13 फरवरी, 2022 को आयोजित जैम 2022 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार आईआईटी में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.  


उम्मीदवारों को इतना देना होगा आवेदन शुल्क
किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. भुगतान केवल क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है. चालान के माध्यम से भुगतान स्वीकार नहीं किया जा सकता है.


JAM 2022 के लिए फॉर्म भरने का तरीका



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार जैम की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होमपेज पर 'जैम 2022 कैंडिडेट पोर्टल' पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद अपनी नामांकन आईडी / पंजीकरण आईडी / ईमेल आईडी और पासवर्ड सहित सभी आवश्यक विवरण भरें.

  • चरण 4: अब उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट करें.

  • चरण 5: JAM 2022 प्रवेश फॉर्म डाउनलोड करें.

  • चरण 6: उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.



ये है परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य
आईआईटी जेम 2022 परीक्षा मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा का उद्देश्य M.Sc., संयुक्त M.Sc.-Ph.D., M.Sc.-Ph.D. ड्यूल डिग्री और आईआईटी में अन्य स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम व इंटीग्रेटेड पीएच.डी. में प्रवेश प्रदान करना है.  


BSEB 10th Compartment Exam 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल, इस दिन से होगी परीक्षा


​​BPSC ने Preliminary Exam का कार्यक्रम किया घोषित, इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI