IIT JAM आंसर की इस साइट पर जारी, 25 फरवरी तक उठाएं आपत्तियां
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (Indian Institute of Technology, Roorkee) ने IIT JAM 2022 उत्तर कुंजी जारी की है.
जिन अभ्यर्थियों ने जैम 2022 की परीक्षा दी थी, उनके लिए अच्छी खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (Indian Institute of Technology, Roorkee) ने IIT JAM 2022 उत्तर कुंजी जारी की है. उम्मीदवार जो परीक्षा (Exam) के लिए उपस्थित हुए थे, वे IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) jam.iitr.ac.in पर उत्तर कुंजी देख सकते हैं. इसी के साथ आज से 25 फरवरी 2022 तक जैम आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का पोर्टल भी खुल गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - jam.iitr.ac.in पर आंसर की देख सकते हैं.
जेम परीक्षा की आज आंसर की जारी की गईं हैं. उम्मीदवार पोर्टल के माध्यम से आपत्तियां उठा सकते हैं. इससे पूर्व में जेम रिस्पांस शीट जारी कर दी गईं थीं. मास्टर्स के लिए IIT संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 फरवरी, 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों ध्यान रखें कि IIT JAM 2022 आंसर की के बाद, मार्च में एक फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. जिसके आधार पर IIT JAM परिणाम 2022 तैयार किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल बंद होने से पहले समय पर आपत्तियां उठाएं. उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 500 रुपये का भुगतान करना होगा. चुनौती ठीक पाए जाने पर ही 500 रुपये का शुल्क वापस किया जाएगा.
IIT JAM 2022 आंसर की इस प्रकार देखें
- IIT JAM की आधिकारिक साइट (Official Site) jam.iitr.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर 'JAM 2022 प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी' पर क्लिक (Click) करें.
- उत्तर कुंजी डाउनलोड (Download) करें.
- अभ्यर्थी (Applicant) पोर्टल के माध्यम से उठायें आपत्ति.
सटीक प्लानिंग ने गौरव को दिलाई पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता
यहां निकली है कई पदों पर वैकेंसी, इस साइट पर जाकर करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI