कानपुर: आईआईटी, कानपुर ने आईआईटी जेएएम 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड ज़ारी कर दिये हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा देने  लिए आवेदन किये हों, वे आनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल यह परीक्षा 9 फरवरी 2020 को ली जाएगी, जिसका परिणाम आएगा 20 मार्च 2020 के दिन. आईआईटी जेएएम 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलाजी (आईआईटी) कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है, जिसका पता है jam.iitk.ac.in


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स –




  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.

  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो, आईआईटी जेएएम एडमिट कार्ड 2020.

  • ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स भर दें.

  • ऐसा करते ही आपका आईआईटी जेएएम एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखायी पड़ जाएगा.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और आगे की प्रक्रिया के लिए उसका एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.

  • एडमिट कार्ड के पीछे परीक्षा की तारीख, परीक्षा सेंटर और सभी जरूरी विवरण लिखा हुआ मिलेगा.


परीक्षा प्रारूप –


जेएएम यानी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट होता है एम.एस सी कोर्सेज में प्रवेश के लिए. देशभर में यह परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कंडक्ट कराता है. इस प्रवेश प्ररीक्षा के माध्यम से एमएससी के अलग-अलग विषयों में एडमिशन दिया जाता है. इस साल यह परीक्षा, दो सेशन में आयोजित होगी. पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगा. अगर विषयों के स्तर पर बात करें तो पहले सेशन में बायोटेक्नोलॉजी, मैथमेटिक्स स्टैटिसटिक्स और फिजिक्स की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरे सेशन में कैमिस्ट्री जियोलॉजी और मैथमेटिक्स की परीक्षा ली जाएगी. इस एंट्रेस परीक्षा का रिजल्ट 20 मार्च 2020 को आएगा. अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिये संस्थान की वेबसाइट देखते रहें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI