IIT JAM Result 2023 Declared: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहटी ने ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स यानी जैम परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आईआईटी गुवाहटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jam.iitg.ac.in. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. परिणाम देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


पहले जारी हुई थी आंसर-की


इसके पहले आईआईटी गुवाहटी ने जैम परीक्षा की आंसर-की रिलीज की थी और कैंडिडेट्स से इस पर आपत्ति करने के लिए कहा था. ये प्रोविजनल आंसर-की थी जिस पर ऑब्जेक्शन आमंत्रित किए गए थे. ऑब्जेक्शन करने के लिए तारीख तय हुई थी 24 से 26 फरवरी 2023.


रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी ईमेल आईडी, इनरोलमेंट आईडी, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jam.iitg.ac.in पर.

  • यहां आपको Candidate Portal नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपसे जो भी डिटेल मांगे जा रहे हों जैसे ईमेल आईडी, रजिस्ट्रेशन नंबर वगैरह, वे डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • जैम परीक्षा का आयोजन 7 विभिन्न विषयों के लिए किया जाता है. ये एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जिसके माध्यम से कैंडिडेट्स मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन लेते हैं.

  • इस बारे में और कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, किसी और माध्यम से मिली सूचनाओं पर यकीन न करें.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: ICMAI CMA दिसंबर सेशन का रिजल्ट घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI