जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस 2021 के एडमिट कार्ड 25 सितंबर, 2021 यानी आज जारी किए जाएंगे. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर द्वारा

  एडमिट कार्ड सुबह 10 बजे जारी किये जाएंगे. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.


JEE एडवांस 2021 एडमिट कार्ड 3 अक्टूबर  2021 को होने वाली परीक्षा के लिए एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है. JEE मेन्स रिजल्ट 2021 में क्वालीफाई करने वाले सभी छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. एडमिट कार्ड में पर्सनल डिटेल्स के अलावा परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे वेन्यू, टाइम और नियम मेंशन होंगे. उम्मीदवार ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य है इसके बिना  उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


JEE एडवांस 2021 महत्वपूर्ण तारीखें



  1. JEE एडवांस 2021 एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – 25 सितंबर 2021 सुबह 10 बजे से

  2. JEE एडवांस 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लास्ट डेट – 3 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक

  3. JEE एडवांस 2021 एग्जाम डेट- 3 अक्टूबर 2021


IIT-JEE एडवांस 2021 हॉल टिकट कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, 'एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' वाले लिंक पर क्लिक करें

  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.

  • अपना एप्लिकेशन नंबर या मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.

  • आपका JEE एडवांस एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • परीक्षा के दिन और भविष्य के संदर्भों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.


उम्मीदवार ध्यान दें कि  JEE एडवांस एडमिट कार्ड 2021 में एक डिक्लेरेशन फॉर्म भी होगा जिसे छात्रों को भरना होगा. इस फॉर्म में कोविड-19 से संबंधित सभी डिटेल्स होंगे. उम्मीदवारों के लिए इसे  भरना अनिवार्य है.


ये भी पढ़ें


UPSC CSE Final Result 2020: जामिया आरसीए के 23 छात्रों को मिली यूपीएससी परीक्षा में सफलता, 6 लड़कियों ने भी मारी बाजी 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI