देश के सभी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IITs) ने लड़कियों के लिए 779 सीट रिजर्व करने का फैसला किया है. यह फैसला बीटेक के कोर्स में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के मद्देनज़र लिया गया है. उम्मीद की जा रही है इन सीटों की वजह से IIT में एडमिशन पाने वाली लड़कियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.


इन 779 सीटों में से IIT खड़गपुर में लड़कियों के लिए 113 सीट, IIT धनबाद में 95 सीट, IIT कानपुर में 79, IIT बीएचयू में 76, IIT रुड़की में 68, IIT दिल्ली में 58 और IIT गुवाहटी में 57 सीट रिजर्व की गई हैं.


पिछले 5 सालों में IIT में लड़कियों की संख्या में कोई खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. बीटेक कोर्स में लड़कियों की संख्या 8 से 10 फीसदी ही रहती है, जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन में ये आकड़ा 22 फीसदी है.


पिछले साल IITs के बीटेक कोर्स में कुल 10,987 स्टूडेंट्स को एडमिशन मिला था. इनमें से 1006 लड़कियां थीं. लड़कियों के लिए ये सीट रिजर्व करने का फैसला पिछले साल हुई एक मीटिंग में लिया गया था. इस फैसले के जरिए IIT चाहता है कि 2020 तक बीटेक कोर्स में लड़कियों की संख्या कम से कम 20 फीसदी हो.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI