IIT Kanpur News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर जेईई एडवांस परीक्षा 2022 के टॉप-100 रैंक धारकों के लिए 'ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप' देने वाला है. यह दूसरी बार होगा जब आईआईटी कानपुर इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. ये स्कॉलरशिप साल 2021 में पहली बार मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने और पुरस्कृत करने के उद्देश्य से शुरू की गई थीं. 


छात्रों को मिलेंगे 3 लाख रूपये सालाना


छात्रवृत्ति उन चयनित छात्रों को दी जाएगी, जोकि शैक्षणिक साल 2022-23 के लिए बीटेक/बीएस कार्यक्रम में एडमिशन लेंगे. IIT कानपुर का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एक भी मेधावी छात्र को आर्थिक तंगी के कारण अपनी शिक्षा में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. चुने गए हर छात्र को 3 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. जोकि यूजी कार्यक्रम के दौरान उनके खर्च को कवर करेगी.


इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आईआईटी कानपुर में रहने के दौरान ट्यूशन, छात्रावास और अन्य खर्चों समेत सभी खर्चों को कवर करना है. छात्रवृत्ति आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र श्री लोकवीर कपूर द्वारा प्रायोजित है. बता दें कि IIT-कानपुर में एक स्नातक छात्र पर 4 साल के B.Tech/BS कार्यक्रम के दौरान लगभग 12 लाख रुपये का बोझ पड़ता है. छात्रवृत्ति कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र को ट्यूशन फीस, बोर्डिंग और लॉजिंग, किताबें, स्वास्थ्य बीमा, परिवहन आदि उपलब्ध कराना है.


IIT कानपुर की वार्षिक ट्यूशन फीस 2 लाख रुपये है और अन्य खर्चें जैसे हॉस्टल, किताबें, मेस फीस, चिकित्सा बीमा पर लगभग 1 लाख रुपये खर्च होते हैं.


ये भी पढ़ें-


SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न


BHEL Recruitment 2022: 150 इंजीनियरों की भर्ती करेगा भेल, ऐसे करें आवेदन, देखें फुल डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI