एक बार फिर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खड़गपुर को दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग द्वारा जारी नई लिस्ट के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर इंजीनियरिंग के अलग-अलग विषयों के अध्ययन के मामले में दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में है.


आईआईटी खड़गपुर को मिली ये रैंकिंग
रैंकिंग को लेकर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर द्वारा कहा गया है कि खनिज और खनन इंजीनियरिंग में संस्थान ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. वहीं, ​​वर्ष 2021 में मिली 44 वीं रैंक के स्थान पर इस वर्ष इस विषय में 37 वीं रैंक मिली है. इसी प्रकार संस्थान ने वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में वर्ष 2021 में मिली 90 वीं रैंकिंग में 10 पायदान का सुधार कर वर्ष 2022 में 80 वां स्थान प्राप्त किया है. आईआईटी खड़गपुर द्वारा ये भी बताया गया कि छह अप्रैल को जारी 12 वीं क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग विषयवार- 2022 के अनुसार इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विषय जिसमें संस्थान लीडिंग है. उसके लिए विश्व स्तर पर 101 वीं रैंकिंग मिली है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इस विषय में संस्थान का तीसरा स्थान है.


यादवपुर विश्वविद्यालय को मिला ये स्थान    
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग विषयवार-2022 के मुताबिक यादवपुर विश्वविद्यालय को कला और मानविकी के क्षेत्र में शीर्ष 500 वैश्विक शिक्षण संस्थानों में पांचवा सबसे बेहतरीन भारतीय संस्थान का खिताब मिला है. उधर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और आईआईटी मुंबई के साथ यादवपुर विश्वविद्यालय और आईआईटी दिल्ली की रैंकिंग वैश्विक संस्थानों में 401 से 450 के बीच है.


​राजस्थान संगणक भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक


​​सक्सेस स्टोरी: पढ़ाई में एवरेज जुनैद अहमद यूपीएससी परीक्षा टॉप कर बने IAS


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI