IIT खड़गपुर ने टॉप 100 रैंकर्स के लिए शुरू की 'फुल राइड स्कॉलरशिप', BTech करने तक छात्रों का पूरा खर्च करेगी कवर
IIT खड़गपुर ने 'पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर फुल स्कॉलरशिप फॉर टॉप 100 JEE (एडवांस्ड) रैंकर्स' 'टाइटल वाली स्कॉलरशिप शुरू की है. ये फुल राइड स्कॉलरशिप बीटेक करने तक छात्रों का पूरा खर्च कवर करेगी.
![IIT खड़गपुर ने टॉप 100 रैंकर्स के लिए शुरू की 'फुल राइड स्कॉलरशिप', BTech करने तक छात्रों का पूरा खर्च करेगी कवर IIT Kharagpur starts 'Full Ride Scholarship' for top 100 rankers, will cover the full expenses of the students till BTeh IIT खड़गपुर ने टॉप 100 रैंकर्स के लिए शुरू की 'फुल राइड स्कॉलरशिप', BTech करने तक छात्रों का पूरा खर्च करेगी कवर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/04/20c8ae69093e0af6b47509d814802c52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईआईटी खड़गपुर ने JEE एडवांस की ऑल इंडिया रैंकिंग में टॉप 100 में आने वाले छात्रों का समर्थन करने के लिए देश की अपनी तरह की पहली फुल राइड स्कॉलरशिप की शुरुआत की है. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वीरेंद्र कुमत तिवारी ने इंस्टीट्यूट के 71वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा कि 'पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर फुल स्कॉलरशिप फॉर टॉप 100 JEE (एडवांस्ड) रैंकर्स' ‘टाइटल वाली स्कॉलरशिप आईआईटी खड़गपुर में अपना बीटेक कोर्स पूरा करने तक इसे जीतने वाले छात्रों के पूरे खर्च को कवर करेगी.
स्कॉलरशिप 2021-22 एकेडमिक ईयर से लागू होगी
प्रोफेसर तिवारी ने कहा कि स्कॉलरशिप 2021-22 एकेडमिक ईयर से लागू की जाएगी और उन छात्रों पर विचार करेगी जिनके माता-पिता की सकल वार्षिक आय 20 लाख रुपये से कम है. प्रोफेसर तिवारी ने आगे कहा कि, "आईआईटी खड़गपुर में हम मानते हैं कि एक भी मेधावी छात्र की एजुकेशन वित्तीय बाधाओं के कारण सीमित नहीं होनी चाहिए ... यह हमारी जिम्मेदारी है और साथ ही साथ ऐसे सभी प्रतिभाशाली और मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से अक्षम छात्रों को हायर एजुकेशन तक पहुंचने में मदद करना हमारा सौभाग्य और खुशी है.”
"यह छात्रवृत्ति पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर (ईश्वर चंद्र बंद्योपाध्याय) के नाम पर है, जिन्होंने संस्कृत और इंडियन फिलॉसफी में अपने विशाल ज्ञान के लिए 'विद्यासागर' की उपाधि अर्जित की, जिसकी तुलना समुद्र की विशालता से की गई थी." उन्होंने कहा कि छात्रों को न केवल ट्यूशन फीस के लिए बल्कि किताबें, परिवहन, भोजन और आवास खरीदने जैसे कई कामों के लिए धन की जरूरत होती है, उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार के लिए ये खर्च बहुत अधिक हो सकता है.
फुल राइड स्कॉलरशिप एक छात्र की शिक्षा की पूरी लागत को कवर करेगी
वहीं डीन आउटरीच और आईआईटी खड़गपुर में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर प्रोफेसर जयंत मुखोपाध्याय ने कहा कि, फुल राइड स्कॉलरशिप एक छात्र की शिक्षा की पूरी लागत जैसे संस्थान की फीस, हॉल का खर्च, बुक्स, भोजन, गैजेट और अन्य कई खर्चों जैसे कि ट्रांसफर खर्च, पर्सनल खर्च और रहने की लागत को कवर करेगी और उन्हें आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस प्रोवाइड करेगी. यह उन्हें पैसे की चिंता किए बिना अपनी पढ़ाई और सोशल लाइफ पर ध्यान केंद्रित करने के लिए फ्री छोड़ देगा."
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)