IIT Madras launched online new course: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास {IIT Madras} डिजिटल स्किल्स एकेडमी {DSA} ने 'बिजनेस अकाउंटिंग प्रोसेस' पर एक नया ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है. इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य वित्त और लेखा में कैरियर की तलाश कर रहे स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को फिर से कौशल प्रदान करना है. इच्छुक कैंडिडेट्स इस कोर्स के लिए पूरे वर्ष किसी भी समय दाखिला ले सकते हैं. यह हर समय उपलब्ध रहेगा.


इस प्रोग्राम को ऑफर करने के लिए डिजिटल कौशल अकादमी ने ArthaVidhya के साथ साझेदारी की है. यह कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध है. यह इंटरैक्टिव और जॉब ओरिएंटेड कोर्स है.




ये प्रोग्राम आईआईटी मद्रास के डिजिटल स्किल अकादमी के तहत एकसर्टिफिकेट कोर्स है जो कि सेंटर ऑफ़ कांटीन्युटिंग एजुकेशन, आईआईटी मद्रास द्वारा एप्रूव्ड है. यह कोर्स पूरा करने के बाद  कैंडिडेट्स को सीसीई, आईआईटी मद्रास द्वारा एक सर्टीफिकेट दी जाएगी.


यह कोर्स नैस्कॉम (आईटी - आईटीईएस सेक्टर स्किल काउंसिल) की जॉब रोल्स (योग्यता पैक) के अनुसार बनाया गया है और उनके द्वारा प्रमाणित भी किया गया है.


प्रो. एम. टी. { प्रबंधन अध्ययन विभाग, आईआईटी मद्रास,} ने भी इस कोर्स सामान्य जानकारी के बारे में बताया.  प्रो. एम. टी. जो कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स के पूर्व निदेशक, हैं, जो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), मुंबई के अंतर्गत आता है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI