IIT Madras Launches World’s First Online Degree Course In Programming, Data Science: आईआईटी मद्रास ने एकदम नई पहल करते हुए दुनिया की पहली ऑनलाइन डिग्री/डिप्लोमा कोर्स इन बीएससी लॉन्च किया है, जिसे किसी भी स्तर पर ज्वॉइन किया जा सकता है, साथ ही किसी भी स्तर पर छोड़ा भी जा सकता है. कुल तीन साल के इस कोर्स को सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कुल तीन भागों में बांटा गया है. इसकी दूसरी खास बात है कि इसे किसी भी दूसरी डिग्री या डिप्लोमा के साथ किया जा सकता है. क्लास 12 के बाद स्टूडेंट्स इस कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं. यही नहीं ऐसे तो यह कोर्स तीन साल का है पर इसे अधिकतम 6 सालों में पूरा किया जा सकता है. इसमें इनरोल कराने की कोई उम्र सीमा नहीं है. जो चाहे वो इस कोर्स को कर सकता है.
कोर्स की खास बातें –
क्लास 12 के बाद जब आप इसे ज्वॉइन करते हैं तो पहला स्टेप है फाउंडेशन कोर्स का. इसका सर्टिफिकेट पाने के लिए कैंडिडेट को कम से कम एक साल पढ़ना होगा. इस एक साल के बाद अगर आप कोर्स छोड़ना चाहते हैं तो सर्टिफिकेट लेकर छोड़ सकते हैं. डिप्लोमा कोर्स के लिए कैंडिडेट को कम से कम एक से तीन साल की पढ़ाई करनी होगी. इसके बाद वे चाहें तो डिप्लोमा कोर्स पूरा करके कोर्स छोड़ सकते हैं. ठीक इसी तरह डिग्री कोर्स के लिए आपको तीन साल या अधिकतम छ साल में इसे पूरा करना होगा. अगर आप कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आपको तीन साल की प्रॉपर डिग्री दी जाएगी. पहले स्टेप यानी फाउंडेशन कोर्स के लिए फीस है 32,000 रुपए. डिप्लोमा लेवल के लिए 1,10,000 रुपए और तीनों साल के फुल कोर्स की फीस है 2,42,000 रुपए.
कोर्स के हाइलाइट्स –
- इस कोर्स को क्लास 12 के बाद कभी भी ज्वॉइन किया जा सकता है.
- किसी भी उम्र का कैंडिडेट इस कोर्स के लिए इनरोल करा सकता है.
- कोर्स खत्म करने के समय को फ्लेक्सिबल रखा गया है. पूरा कोर्स तीन से छ साल में पूरा किया जा सकता है.
- किसी दूसरे डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में इनरोल स्टूडेंट साथ ही में इस कोर्स के लिए भी इनरोल हो सकता है.
- कोर्स का नाम है बीएससी इन डेटा साइंस एंड प्रोग्रामिंग.
- डेटा साइंस में साल 2026 तक 11.5 मिलियन जॉब्स निकलने की संभावना है. यह भविष्य का फास्टेस्ट ग्रोइंग सेक्टर है.
- कोर्स को तीन लेवल्स पर कभी भी ज्वॉइन किया जा सकता है.
- तीनों में से कोई भी एक लेवल कंप्लीट होने पर स्टूडेंट चाहे तो उसे छोड़ भी सकता है.
- अगर कोई स्टूडेंट कोर्स पास नहीं कर पाता है और री-रजिस्टर करता है तो उसे उस लेवल की फीस दोबारा देनी होगी.
- तीनों लेव्ल्स की फीस क्रमशः 32,000, 1,10,000 और 2,42,000 है.
- इसके अंतर्गत कुल 31 कोर्स हैं.
- कैंडिडेट्स को ऑनलाइन कोर्स कंप्लीट करने के लिए समय-समय पर असाइनमेंट्, क्विज़ आदि सबमिट करने होंगे, जिनसे 116 क्रेडिट मिल सकें.
- इस कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 सितंबर 2020 है.
- अधिक जानकारी के लिए आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in पर जा सकते हैं.
CLAT 2020: सीेएलएटी परीक्षा की तिथि घोषित, 22 अगस्त को होगा एग्जाम
IAS Success Story: रास्ते की मुशिकलों से घबराए बिना, एक किसान की बेटी ऐसे बनी IAS
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI