IIT Madras e-Mobility course: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने कामकाजी पेशेवरों के लिए एक ई-मोबिलिटी पाठ्यक्रम शुरू किया है. इस ई-मोबिलिटी कोर्स के लिए 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस कोर्स में ई-मोबिलिटी इको-सिस्टम और वाहन विकास, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी इंजीनियरिंग, थर्मल प्रबंधन, पावर ट्रेन, और ईएमआई / ईएमसी जैसे तकनीकी क्षेत्रों की बेसिक जानकारी दी जाएगी.
इस कोर्स की कक्षाएं 2 अक्टूबर से शुरू होंगी. इस पाठ्यक्रम में, नौ में से चार मॉड्यूल इंडस्ट्रीज प्रोफेशनल्स के द्वारा पढ़ाए जाएंगे. ये कोर्स, सेंटर फॉर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन (CODE), IIT मद्रास द्वारा कराया जाएगा. इसमें वैश्विक और भारतीय बाजार के ट्रेंड, टेक्नॉलॉजी ट्रेंड, नीति के रुझान और सप्लाई चेन के ट्रेंड के बारे में सिखाया जाएगा.
आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी कामकोटि का इस बारे में कहना है कि पिछले साल कॉलेज ने ईवी इंजीनियरिंग में डबल डिग्री कार्यक्रम शुरू किया था. यह बीटेक छात्रों के लिए था. प्रोफेसर कामकोटि ने कहा कि वे उद्योगों और विभिन्न विभागों में काम करने वाले पेशेवरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पाठ्यक्रम शुरू कर रहे हैं.
कहां करें ई-मोबिलिटी कोर्स के लिए आवेदन
जो उम्मीदवार इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-
https://elearn.nptel.ac.in/shop/iit-workshops/ongoing/e-mobility-and-electric-vehicle-engineering.
ये भी पढ़ें-
MHT CET Toppers List 2022: PCM में 13 और PCB में 14 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, देखें पूरी लिस्ट
MHT CET Result 2022: IIT में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती हैं तंजील वेलास्कर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI