Free Online Courses Offered By IIT’s: कई लोगों को ये सुनकर भरोसा नहीं होता कि आईआईटी जैसे संस्थानों से भी फ्री कोर्स किया जा सकता है. लेकिन ये सच है कि देश की विभिन्न आईआईटीज में से बहुत से ऑनलाइन कोर्स ऑफर करती हैं और उनके लिए कोई फीस नहीं लेती. आप अपनी इच्छा और जरूरत के मुताबिक कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. जानते हैं ऐसे ही कुछ कोर्सेस की सूची जो आईआईटी से किए जा सकते हैं.
इंट्रोडक्शन टू एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
इस कोर्स को आईआईटी बॉम्बे संचालित करती है. इसके अंतर्गत एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के बारे में जानकारी दी जाती है. अगर आपको इस फील्ड में रुचि हो तो ये कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं. डिटेल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
इंट्रोडक्शन टू मशीन लर्निंग
इस कोर्स के अंतर्गत आप मशीन लर्निंग के विषय में सीखते हैं. जैसे लीनियर रीग्रेशन, लॉजिस्टिक रिग्रेशन, बेय्ज एलगॉर्थिम वगैरह. इसकी सहायता से आप मशीन लर्निंग की गहरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. ये आईआईटी खड़गपुर से किया जा सकता है.
सॉफ्टवेयर टेस्टिंग
इस कोर्स के माध्यम से केस डिजाइन, सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग वगैरह की जा सकती है. इसमें जरूरत के मुताबिक डिजाइन और कोड बनाए जाते हैं. इस कोर्स को आईआईटी खड़गपुर से किया जा सकता है. यहां से स्ट्रेंथ ऑफ मैटीरियल कोर्स भी कर सकते हैं. इसमें आप सीखते हैं कि कैसे अलग-अलग तरह की लोडिंग होती है.
इसी तरह अन्य कोर्स की लिस्ट इस प्रकार है
- आईआईटी दिल्ली से एलिमेंट्स ऑफ मैकेनिकल वाइब्रेशन कोर्स किया जा सकता है.
- आईआईटी रोपर से डीप लर्निंग कोर्स कर सकते हैं.
- आआईटी कानपुर से इंट्रोडक्शन टू एयरप्लेन परफॉर्मेंस कोर्स कर सकते हैं.
- आईआईटी कानपुर से ही एयरक्राफ्ट स्टेबिलिटी एंड कंट्रोल कोर्स किया जा सकता है.
- यहीं से डिजाइन ऑफ फिक्स्ड विंग अनमेन्ड एरियल वेहिकल कोर्स कर सकते हैं. साथ ही यूएवी डिजाइन कोर्स भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BHU में फैकल्टी पद से लेकर MPPSC में लाइब्रेरियन पद तक, तुरंत करें इन भर्तियों के लिए अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI