इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) पटना में प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान, बीटेक बैच के छात्रों को पिछले साल के 19 के मुकाबले इस साल 34 प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं, जो एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए PPO में 78.94 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करते हैं. आईटी, फाइनेंस, मैनेजमेंट एंड कंसल्टेंसी, कोर, एनालिटिक्स आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों ने IIT पटना में 2022 के अंडर ग्रेजुएट बैच के छात्रों के लिए विभिन्न डोमेन में प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं.


PPO ऑफर का मैक्सिमम पे पैकेज 54.5 लाख था जबकि अन्य टॉप ऑफ़र 25 से 53 लाख के बीच थे. अब तक प्राप्त पीपीओ का औसत पैकेज लगभग 24 लाख प्रति वर्ष है.


Google ने IIT पटना के 2022 ग्रेजुएट बैच के 6 छात्रों को PPO ऑफर किया है


गौरतलब है कि Google ने IIT पटना के 2022 स्नातक बैच के 6 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) की पेशकश की है. वहीं Adobe, Gojek, Media.net और Morgan Stanley ने एक-एक छात्र को PPO ऑफर किया है. सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में मुख्यालय वाली एक अमेरिकी क्लाउड-आधारित सॉफ्टवेयर कंपनी सेल्सफोर्स ने भी दो छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर की पेशकश की है. निवेश बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स ने पीपीओ को तीन छात्रों तक बढ़ा दिया है. वहीं  बीमा और हेल्थकेयर फर्म ऑप्टम ने सात छात्रों को, सैमसंग रिसर्च बैंगलोर ने तीन छात्रों को पीपीओ की पेशकश की है और पब्लिसिस सैपिएंट ने तीन छात्रों को पीपीओ ऑफर किया है.


जिन अन्य प्रमुख फर्मों ने पीपीओ का विस्तार किया है उनमें इनोवैकर, मैथ्सवर्क, इंट्यूट और एक्सपीडिया शामिल हैं.


छात्रों ने रिमोट मोड में अपनी इंटर्नशिप पूरी की


IIT पटना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि, “IIT पटना के कई छात्र जिन्होंने इस गर्मी (मई 21 - जुलाई 21) में इंटर्नशिप की है, उन्हें पूरे प्रोग्राम मे स्किल और कड़ी मेहनत के प्रदर्शन के आधार पर प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला है.” आईआईटी पटना ने कहा कि छात्रों ने देश भर में महामारी से प्रेरित तालाबंदी के कारण रिमोट मोड में अपनी इंटर्नशिप की और इंटरव्यू प्रक्रिया भी ऑनलाइन आयोजित की गई थी.


अक्टूबर 2021 में स्पीड में होगी 2022 स्नातक बैच की फुल टाइम भर्ती


आईआईटी पटना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कृपा शंकर, ने कहा कि, “संस्थान अभी भी कई और छात्रों के पीपीओ की प्रतीक्षा कर रहा है और संख्या में सुधार होगा. 2022 स्नातक बैच की फुल टाइम भर्ती अक्टूबर 2021 के महीने से स्पीड पकड़ लेगी. इस वर्ष भी पीपीटी, ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार सहित पूरी प्लेसमेंट प्रक्रिया वर्चुअल मोड में आयोजित की जाएगी.


ये भी पढ़ें


World Pharmacist Day 2021: 25 सितंबर 2021 को है 'वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे', यहां चेक करें भारत के Top फॉर्मेसी कॉलेज की लिस्ट


MAT Result 2021: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के सितंबर सेशन का परिणाम घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI