इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की एकेडमिक ईयर 2021-22 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस में दो नए एमटेक कार्यक्रमों की शुरुआत करने जा रहा है. ये प्रोग्राम इंस्टीट्यूट के हाल ही में स्थापित सेंटर फॉर ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (CAIDS) के माध्यम से शुरू किए जाएंगे. इन कोर्सेस के लिए अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को COAP 2021 पोर्टल coap.iitd.ac.inपर रजिस्ट्रेशन करना होगा.


बता दें कि इंस्टीट्यूट के 15 विभिन्न विभागों के 23 फैकल्टी मेंबर केंद्र के ज्वाइंट फैकल्टी के रूप में CAIDS में शामिल हुए हैं. वहीं आईआईटी रुड़की ने कहा है कि, “ ये दो एमटेक प्रोग्राम ह्यूमन रिसॉर्स कार्रवाई योग्य निर्णयों में डेटा को ट्रांसलेट करने लिए जरूरी टूल्स और टेक्नोलॉजी की डीप नॉलिज के साथ ट्रेंड करेंगे.”


ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा उम्मीदवारों का चयन
इन कोर्सेस में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी इंजीनियरिंग कोर्स में बीई/बीटेक/ इंटीग्रेटेड एमएससी या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. आवेदकों के पास 6.0 का सीजीपीए भी होना चाहिए. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


रिसर्च के नए रास्ते खुलेंगे
आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर अजीत के चतुर्वेदी ने कहा, “ AI और DS ने विषयों और विशेषज्ञताओं में रिसर्च के लिए नए रास्ते खोले हैं. सेंटर फ़ॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस, मैनपावर डेवलेपमेंट, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देकर देश के एआई और डीएस परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे उद्यमिता के अवसर पैदा होंगे.”


शिक्षार्थियों को आगे बढ़ने में मिलेगी मदद
वहीं सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस के हेड प्रोफेसर मनोरंजन परिदा ने कहा कि, “ हम एआई और डीएस में दो नए एमटेक कार्यक्रमों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस के लिए एक केंद्र स्थापित करके खुश हैं. यह पहल शिक्षार्थियों को आगे बढ़ाने, करियर के विकास में मदद करेगी और उद्योग शिक्षा को बढ़ावा देगी.


 ये भी पढ़ें


Simultala Awasiya Vidyalaya Result 2021: कक्षा 6 का प्रवेश परिणाम जारी, जानें कैसे करें चेक


IBPS RRB 2021 Notification: ऑफिसर व ऑफिस असिस्टेंट की पोस्ट के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI