IIT Roorkee ने पीएचडी 2020 के लिये किये आवेदन आमंत्रित, ऐसे करें आवेदन
Indian Institute Of Technology Roorkee ने वर्ष 2020 के पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमीशन के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन स्टेप्स के माध्यम से कर सकते हैं अप्लाई
रुड़कीः IIT Roorkee PhD Admissions 2020: आईआईटी रुड़की ने अपने पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमीशन के लिये एप्लीकेशन लिंक एक्टिव कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से पीएचडी प्रोग्राम में एडमीशन के लिये आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.iitr.ac.in. यह पीएचडी प्रोग्राम दोनों तरह का हो सकता है, फुल टाइम और पार्ट टाईम और यह एकेडमिक सेशन 2020 - 21 के लिए है. छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकें इसके लिये ऑनलाइन आवेदन पोर्टल अब खोला गया है. इस प्रोग्राम के लिये आवेदन 13 मार्च से प्रारंभ हो चुके हैं, इसलिये अगर आप भी इच्छुक हों तो और देर न करते हुये जितनी जल्दी हो सकें अप्लाई कर दें. इसके लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 03 अप्रैल 2020 शाम 5.00 बजे तक.
न्यूनतम अर्हता
वे सभी उम्मीदवार जो आईआईटी रुड़की के पीएचडी प्रोग्राम के लिये आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिये आवश्यक है कि उन्होंने मास्टर्स डिग्री ली हो साथ ही मास्टर्स में उनका क्यूमलेटिव ग्रेड प्वॉइंट एवरेज (सीजीपीए) 10 के स्केल में 6.0 से कम न हो. या 60 प्रतिशत अंक हो. यह सामान्य श्रेणी के लिये है. आरक्षित श्रेणी को इसमें छूट है. बाकी विस्तार से जानकारी के लिये संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
आईआईटी रुड़की के पीएचडी प्रोग्राम के लिये अप्लाई करने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी iitr.ac.in पर जाएं. यहां 'एडमीशंस' नाम की एक टैब दिखेगी उस पर क्लिक करें और उसके बाद पीएचडी प्रोग्राम का चयन करें. उसके बाद उस सेक्शन को तलाशें, जो खास ऑटम पीएचडी सत्र के लिये बना हो. इसके बाद इंफॉर्मेशन ब्रॉशर में से सभी जरूरी जानकारियां भली-भांति पढ़ लें. इसके बाद 'ऑनलाइन आवेदन करें' नाम का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें. खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भर दें. अब प्रक्रिया पूरी होने के बाद चाहें तो भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI