IIT Roorkee Recruitment 2021: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने नॉन-एकेडमिक्स के 137 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की अंतिम तारीख 11 मई 2021 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
किस ग्रुप के कितने पद?
नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप ए के कुल 6 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें फाइनेंस ऑफिसर का 1 पद, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 2 पद, हिंदी ऑफिसर का 1 पद, असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर का 1 पद और सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर का 1 पद है.
ग्रुप बी के कुल 40 पद हैं. जिनमें जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट का 1 पद, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर का 1 पद, कोच के 6 पद, जूनियर सुपरीटेंडेंट के 31 पद और जूनियर सुपरीटेंडेंट राजभाषा का 1 पद शामिल है.
ग्रुप सी के कुल 93 पदों पर भर्ती होगी. जिनमें फार्मासिस्ट का 1 पद, जूनियर लैब असिस्टेंट के 52 पद, जूनियर असिस्टेंट के 39 पद और ड्राइवर का 1 पद शामिल है.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन अलग-अलग पदों के लिए इंटरमीडिएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो इन विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 32 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन करने का तरीका
आईआईटी रुड़की की ऑफिशियल वेबसाइट https://iitr.ac.in पर जाकर आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको भर्तियों का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को पढ़ लें. आवेदन में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः PSSSB Recruitment 2021: LLB की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI