IIT Students Created Portal Eduride: आईआईटी के स्टूडेंट्स ने इस साल के जेईई मेन और नीट कैंडिडेट्स की मदद करने के लिए एक पोर्टल बनाया है जिसका नाम है एडुराइड. इस पोर्टल के माध्यम से वे परीक्षा वाले दिन स्टूडेंट्स की ट्रांसपोर्टेशन में मदद करेंगे. इस पोर्टल में दो कैटेगरीज रखी गई हैं. एक वो कैटेगरी है जिसको मदद चाहिए और एक कैटेगरी उनकी है जो मदद करना चाहते हैं यानी वॉलेंटियर बनना चाहते हैं. दोनों ही केसेस में आपको इसके लिए फॉर्म भरना होगा. यह सुविधा कोरोना और लॉकडाउन जैसी समस्याओं को देखते हुए शुरू की गई है. दरअसल इस साल इन दोनों परीक्षाओं को लेकर काफी चर्चा हो रही है. हर तरफ परीक्षा कैंसिल करने की मांग उठ रही है. कोरोना के कारण स्टूडेंट्स की सेफ्टी को लेकर यह सवाल उठाया जा रहा है. जहां एक बड़ा वर्ग परीक्षा टालने के पक्ष में है, वहीं एक बड़ा पक्ष परीक्षा कराने के लिए भी कह रहा है. हालांकि अभी सेंटर ने परीक्षा कराने का ही फैसला लिया है. इन्हीं कारणों से आईआईटी स्टूडेंट्स ने एडुराइड बनाया है ताकि जरूरतमंद स्टूडेंट्स की मदद की जा सके.


ऐसे करें आवेदन


इस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेब पोर्टल eduride.in पर जाएं.


यहां होमपेज पर क्लिक करें और जो भी जरूरी डिटेल्स हैं जोकि नये पेज पर आपसे पूछे जाएंगे, उन्हें भरें.


ऊपर जहां डिटेल्स भरने हैं, वहां पर्सनल डिटेल्स का भी एक कॉलम होगा, उसे भी भर दें.


इसके बाद एंटर का बटन दबा दें. इतना करते ही आपके सभी डिटेल्स सबमिट हो जाएंगे.


एक बार डिटेल सबमिट होने के बाद स्टूडेंट्स को उनकी ईमेल आईडी पर या ऑफिशियल लिंक पर राइड से संबंधित सभी डिटेल्स मिल जाएंगे.


ऐसे कर सकते हैं मदद –


जो स्टूडेंट्स वॉलेंटियर बनना चाहते हैं उनके पास मदद करने के दो तरीकें हैं. एक तो यह कि वे खुद जरूरतमंद स्टूडेंट को ड्राइव करके सेंटर तक छोड़कर आएं या फिर किसी और को अरेंज कर दें जो उन्हें सेंटर तक पहुंचाए. हालांकि पोर्टल के एडमिन ने कैंडिडेट्स से यह भी प्रार्थना की है कि वे एक अल्टरनेट ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी तैयार करके रखें. हो सकता है उसकी जरूरत पड़ जाए.


IAS Success Story: लिमिटेड रिर्सोसेस और इनडेफिनेट रिवीजन से हिमांशु जैन बने UPSC टॉपर, जानते हैं उनकी स्ट्रेटजी

NBE ने MBBS पास स्टूडेंट्स के लिए लांच किया दो साल का नया पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI