IITs, IIMs New Course: देश के प्रमुख संस्थानों IITs-IIMs ने लॉन्च किए कई नए कोर्स, चेक करें लिस्ट
IITs, IIMs New Courses: नए सेशन के लिए IITs, IIMs ने कई नए कोर्स लॉन्च किए हैं. खास बात ये है कि ये कोर्स छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए भी लॉन्च किए गए हैं.
![IITs, IIMs New Course: देश के प्रमुख संस्थानों IITs-IIMs ने लॉन्च किए कई नए कोर्स, चेक करें लिस्ट IITs, IIMs New Course Many new courses launched by leading institutes of the country IIT IIMs check list IITs, IIMs New Course: देश के प्रमुख संस्थानों IITs-IIMs ने लॉन्च किए कई नए कोर्स, चेक करें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/b3beb8b5b3d209466a403bade920c241_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IITs, IIMs Launched Several New Courses: नया सेशन शुरू होने वाला है और देश के प्रमुख संस्थानों IITs और IIMs ने कई नए कोर्स लॉन्च कर दिए हैं. जो छात्र इस साल अपनी एकेडमिक जर्नी शुरू करेंगे, उनके पास इन कोर्सेज में से सेलेक्ट करने के लिए कई ऑप्शन हैं. गौरतलब है कि नए लॉन्च किए गए कोर्स केवल कॉलेज के छात्रों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए भी कुछ प्रोग्राम लॉन्च किए गए हैं. यहां प्रीमियम टेक्निकल और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा लॉन्च किए गए नए कोर्सेज की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
न्यू BTech प्रोग्राम्स, IIT पटना
IIT पटना ने अंडरग्रेजुएट (UG) लेवल पर तीन नए डिग्री प्रोग्राम्स शुरू किए हैं. तीनों बीटेक कोर्सेज में एडमिशन JEE एडवांस के स्कोर के आधार पर दिया जाएगा. नए लॉन्च किए गए कोर्स बीटेक (B Tech) इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस, बीटेक (B Tech) इन इंजीनियरिंग फिजिक्स और बैचलर ऑफ साइंस इन मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग हैं.
BS प्रोग्राम-IIT खड़गपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर ने एक नया चार साल का प्रोग्राम लॉन्च किया है जो इस साल से संस्थान में पहले से मौजूद पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ साइंस (MSc) की जगह लेगा. BS प्रोग्राम इन कोर्सेज के लिए ऑफर किया जाएगा. नए कोर्स में अप्लाइड जूलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, एक्सप्लोरेशन, जियोफिजिक्स, मैथमेटिक्स और कंप्यूटिंग, और फिजिक्स है.
एडवांस्ड डिप्लोमा प्रोग्राम इन वर्चुअल रियलिटी - IIT मद्रास
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास जल्द ही एडवांस्ड डिप्लोमा प्रोग्राम इन वर्चुअल रिएलिटी ऑफर करेगा जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पेश किया जाएगा. कोर्स इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों के लिए है. कोर्स के लिए आवेदन नवंबर 2021 से उपलब्ध होंगे और पहला बैच जनवरी 2022 से शुरू होगा. कोर्स के लिए 50 छात्रों का एडमिशन लिया जाएगा.
BTech कोर्सेज इन इमर्जिंग डोमेन- IIT हैदराबाद
IIT हैदराबाद ने तीन BTech प्रोग्राम्स इन बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोइंफॉर्मेटिक्स, कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में लॉन्च किया है. बीटेक करिकुलम छात्रों को पहले दो सेमेस्टर में साइंस की सभी ब्रांचों में जैसे गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान से कोर्स लेने का मौका प्रदान करते हैं.
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन स्ट्रेटेजिक सेल्स मैनेजमेंट- IIM इंदौर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), इंदौर ने स्ट्रैटिजिक सेल्स मैनेजमेंट में एक एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम लॉन्च किया है. नए प्रोग्राम को Jigsaw के सहयोग से डिजाइन किया गया है ताकी विभिन्न स्तर के एक्सपीरियंस वालों और सेल्स प्रोफेशनल्स की सेल्स ड्राइविंग स्किल्स को बढ़ाया जा सके. कोई भी ग्रेजुएशन के साथ दो साल के रेलिवेंट वर्क एक्सपीरियंस वाले एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए एलिजिबल है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)