IITs May Change Exam Format For JEE Advanced: कोरोना ने दुनिया में हर तरफ जो हाहाकार मचाया है उससे कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रह गया है. फिर चाहे वो शिक्षा हो या कुछ और. इस बीच जहां कई बड़ी परीक्षाएं कैंसिल हुयीं, वहीं कई बोर्ड्स ने अपना सिलेबस घटा दिया. इसी क्रम में आईआईटीज भी एक बड़ा निर्णय ले सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विभिन्न आईआईटीज़ जेईई का सिलेबस कम करने और जेईई एडवांस्‍ड 2020 परीक्षा का फॉरमेट चेंज करने पर विचार कर रही हैं. इस संबंध में ज्वॉइंट एडमीशंस बोर्ड (JAB) की मीटिंग में चीज़ें तय होंगी और इसके बाद ही फाइनल डिसीज़न आएगा. इस मीटिंग में सिलेबस कम करने से लेकर परीक्षा का फॉरमेट बदलने तक पर विचार किया जाएगा.


अगले हफ्ते तक आ सकता है फैसला


ज्वॉइंट एडमीशंस बोर्ड (JAB) की मीटिंग में जो भी फैसला लिया जाएगा, वह अगले हफ्ते तक सामने आ सकता है. इस बार का जेईई एडवांस्ड एग्जाम 2020 आईआईटी दिल्ली द्वारा कंडक्ट कराया जा रहा है. यहां के डायरेक्टर वी रामगोपाल राव ने कहा कि इस साल परीक्षा का पैटर्न चेंज करने का सुझाव जेएबी को दिया गया है पर अंतिम फैसला उन्हीं का होगा जो जेएबी की रिव्यू मीटिंग के बाद आएगा.


बोर्ड के मार्क्स का क्राइटेरिया हटाया जा सकता है जेईई के एप्लीकेशन से


चूंकि इस साल कोरोना की वजह से बहुत सी परीक्षाएं कैंसिल की गयीं जिनमें सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड भी शामिल था और इंटर्नल असेसमेंट को आधार बनाकर अंक दिए गए इसलिए जेईई का फॉर्म भरते समय बोर्ड के अंकों का क्राइटेरिया हटाया जा सकता है. आईआईटी इंट्रेंस के लिए भरे जाने वाले फॉर्म में बोर्ड एग्जाम के अंकों की बाध्यता समाप्त की जा सकती है. अभी जो रूल जेईई आवेदन के लिए चलता है उसके लिए कैंडिडेट के 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए या वह क्लास 12 के टॉप 20 परसेंटाइल लाने वालों में से एक होना चाहिए.


जेईई का सिलेबस संबंधित है सीबीएसई के सिलेबस से


सीबीएसई ने अपना सिलेबस 30 प्रतिशत कम कर दिया है, यह मुद्दा भी जेईई और नीट के लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि नीट और जेईई का काफी सिलेबस सीबीएसई के क्लास 11 और 12 के सिलेबस पर आधारित होता है. हालांकि जेईई और नीट क्लियर करने के लिए स्टूडेंट्स को और भी बहुत कुछ पढ़ना होता है पर यह दोनों क्लासेस बेस मजबूत करती हैं. सीबीएसई का सिलेबस बदलना उस स्थिति में ज्यादा मददगार होगा अगर जेईई का एग्जाम पैर्टन भी बदलता है. अगर जेईई एडवांस्ड का सिलेबस बदलता है तो जेईई मेन्स का भी बदलेगा जो कि 1 से 6 सितंबर 2020 के बीच में आयोजित होना है. खैर अंतिम फैसले के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.


KBC: हॉकी के खेल से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं?  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI