UPSC CSE परीक्षा में ऐस्से और एथिक्स के पेपर का महत्व और तैयारी के टिप्स, जानें यहां
UPSC CSE एग्जाम में ऐस्से और एथिक्स के पेपर एक खास स्थान रखते हैं. टॉपर्स की मानें तो अगर सही तरीके से तैयार किए जाएं तो ये पेपर आपको कम एफर्ट में ज्यादा अंक दिला सकते हैं. जानते हैं विस्तार से.
UPSC CSE Exam: इस साल की यूपीएससी सीएसई परीक्षा का प्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो चुका है. जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है उन्हें अब जनवरी 2021 में होने वाली मेन्स परीक्षा देनी है. यूं तो यूपीएससी एक ऐसा एग्जाम है जिसमें महत्वपूर्ण या कम महत्वपूर्ण जैसा कुछ नहीं होता बल्कि पूरा सिलेबस ही कवर करना होता है. लेकिन मेन्स पेपर के दो पेपर ऐस्से और एथिक्स होते हैं जिनके बारे में आम धारणा यह है कि इनसे कम इनपुट में मैक्सिमम आउटपुट पाया जा सकता है. क्या है इस बात की सच्चाई, आइये जानते हैं.
न समझें किसी पेपर को कम
ऐस्से और एथिक्स के पेपर में जहां जरा सी मेहनत से अच्छे अंक पाए जा सकते हैं वहीं इन्हें इग्नोर करना कई बार खासा परेशानी भरा हो सकता है. ऐसा बहुत बार देखा गया है की कैंडिडेट्स को अपनी राइटिंग स्किल्स पर ओवर काफिंडेंस होता है जो उन्हें परीक्षा के समय ले डूबता है.
यह सच है कि ये दोनों पेपर बहुत कड़ी मेहनत नहीं मांगते पर इन्हें नजरअंदाज करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. याद रहे ये पेपर रैंक बना सकते हैं तो रैंक बिगाड़ भी सकते हैं. इसलिए इनकी तैयारी भली प्रकार करें.
ऐसे करें ऐस्से की तैयारी
निबंध के पेपर के लिए तैयारी का एक ही मूलमंत्र है जितनी हो सके प्रैक्टिस करना. भले आपकी राइटिंग स्किल्स अच्छी हों लेकिन फिर भी रोज एक निबंध लिखने का प्रयास करें. इससे आपकी स्पीड तो बनेगी ही साथ ही आप अपने विचारों को फ्रेम करके कागज पर उतारना सीखेंगे. यूनिक से टॉपिक को चुनने की कोशिश न करें लेकिन जो विषय चुनें उसे पूरी तरह कवर करें. फॉर और अगेंस्ट दोनों में लिखें पर बैलेंस्ड अपरोच लेकर चलें. इंट्रोडक्शन, बॉडी, कॉन्क्लूजन फॉरमेट को फॉलो करें और अपनी बात के सपोर्ट में उदाहरण भी पेश करें. जीएस पेपर की तैयारी के समय जो डेटा और फैक्ट्स आपने पढ़े हों, उन्हें अपनी बात कहते समय डालें, इससे अच्छा प्रभाव पड़ता है.
ऐसे करें एथिक्स की तैयारी
इसकी तैयारी के लिए सिलेबस को बहुत अच्छे से देखें और पिछले साल के सॉल्वड पेपर्स उठाकर देखें की टॉपर्स कैसे आंसर लिखते हैं. इससे आपको उत्तर देने का सही तरीका पता चलेगा. ध्यान रहे कि इस पेपर के द्वारा आपका एथिकल कंपीटेंस देखा जाता है न की एथिक्स की नॉलेज. अपनी नॉलेज को आप किस प्रकार लागू करते हैं मुख्यतः यह परखा जाता है. केस स्टडी इसका दूसरा जरूरी पहलू है जिसके समझने के लिए भी आप टॉपर्स के आंसर्स देख सकते हैं. इनका चुनाव करते समय जितने रियल लाइफ एग्जाम्पल देंगे उतना अच्छा रहेगा. यह पेपर खासकर कम मेहनत में ज्यादा आउटपुट देता है. इसकी तैयारी के लिए आपको वेबसाइट पर दिया मैटीरियल, टॉपर्स के ब्लॉग आदि का सहारा लेना होगा और यह याद रहे की इस पेपर के माध्यम से यह टेस्ट किया जाता है कि एक सिविल सर्वेंट के तौर पर काम करने के लिए आपकी पर्सनेलिटी कैसी है.
इन दोनों ही पेपरों की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय निकालें और ईमानादारी से प्रयास करें. फिर देखें कैसे ये पेपर आपको परीक्षा में सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं साथ ही आपकी रैंक भी बढ़ाते हैं.
CAT 2020: 29 नवंबर को है परीक्षा, यहां जानें डूज, डोंट्स और अन्य महत्वपूर्ण बातें AIIMS जल्द ही जारी करेगा INI CET 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां जानें अन्य डिटेल्सEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI