(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NEET UG 2022: पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस, देखें डिटेल
NEET UG 2022 Counselling: उम्मीदवार 07 नवंबर, 2022 तक मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.
NEET UG 2022 Counselling Round 1: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2022 काउंसलिंग उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. ये नोटिस राउंड 1 में रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है. उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in के माध्यम से नोटिस को देख सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे 1 नवंबर, 2022 की शाम 05:00 बजे तक राउंड -1 की सीट को छोड़ सकते हैं, जिसके बाद उस सीट को राउंड -2 का हिस्सा माना जाएगा.
इसके अलावा, राउंड -1 में शामिल होने वाले उम्मीदवार जो न तो राउंड -2 में भाग लेते हैं और न ही राउंड -1 की सीट को छोड़ेंगे, उन्हें निर्धारित समय के बाद राउंड -2 का हिस्सा माना जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
राउंड 2 पंजीकरण की जानकारी
यदि उम्मीदवार राउंड 2 में अपग्रेडेशन के लिए सहमति देता है, राउंड 2 काउंसलिंग में भाग लेता है, लेकिन अपग्रेड नहीं किया जाता है, तो वह राउंड -2 में आवंटित सीट से इस्तीफा नहीं दे सकता है और उसे सीट बरकरार रखनी होगी. ऐसे मामले में राउंड -2 के नियम लागू होंगे क्योंकि उम्मीदवार ने विकल्पों का प्रयोग किया है और राउंड -2 में भाग लिया है. राउंड -2 में उम्मीदवार को अपग्रेड नहीं करने पर इस्तीफे का कोई विकल्प नहीं है. राउंड -1 में शामिल हुए उम्मीदवार जो न तो राउंड -2 में भाग लेते हैं और न ही राउंड -1 की सीट से इस्तीफा देते हैं, उन्हें निर्धारित समय के बाद राउंड -2 का हिस्सा माना जाएगा. इसलिए, जो उम्मीदवार राउंड -1 की अपनी सीट से इस्तीफा देना चाहते हैं, उन्हें राउंड -2 शुरू होने से पहले 1 नवंबर, 2022 को शाम 05:00 बजे तक ऐसा करना होगा.
NEET UG 2022 काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड
- नीट यूजी 2022 रिजल्ट
- एमसीसी द्वारा जारी एनईईटी यूजी 2022 आवंटन पत्र
- कक्षा 10 / जन्म प्रमाण पत्र की मार्कशीट
- कक्षा 12 प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट के आकार की फोटो
- वैलिड फोटो आईडी प्रूफ
- जाति प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें-
NEET UG काउंसलिंग राउंड 2 से पहले तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI