JEE Advanced 2021: IIT-JEE एडवांस 2021 के एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान
JEE एडवांस के एडमिट कार्ड 25 सितंबर 2021 को जारी किए जाएंगे. वहीं JEE एडवांस परीक्षा 3 अक्टूबर को कोविड महामारी के बीच आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना होगा.
JEE Advanced 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर 25 सितंबर को सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस 2021 का एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने IIT एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण कराया है, वे JEE एडवांस्ड उम्मीदवार पोर्टल cportal.jeeadv.ac.in पर जाकर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. JEE एडवांस एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान क्रिएट किए गए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का यूज करना होगा.
JEE एडवांस सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी जरूरी है
JEE एडवांस 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने JEE एडवांस एडमिट कार्ड के साथ JEE एडवांस सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी ले जाना होगा. सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म उम्मीदवारों और परीक्षा केंद्रों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों से संबंधित है. एडमिट कार्ड से जुड़ा फॉर्म डाउनलोड और प्रिंट होना चाहिए.
JEE एडवांस्ड सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म 2021 जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड के पहले पेज पर प्रिंट है. सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में उम्मीदवार को कोविड-19 के किसी भी लक्षण, पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री, किसी भी कोविड-19 रोगी के साथ संभावित संपर्क और क्वारंटाइन (यदि कोई हो) की डिटेल्स के बारे में सूचित करना होगा.
JEE एडवांस एडमिट कार्ड में महत्वपूर्ण जानकारी मेंशन होगी
JEE एडवांस एडमिट कार्ड में महत्वपूर्ण जानकारी होगी, जिसमें एग्जाम वेन्यू का नाम और पता और परीक्षा के दिन के निर्देश शामिल होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. एडमिट कार्ड में त्रुटि के मामले में, उम्मीदवारों को फौरन अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है.
JEE एडवांस एडमिट कार्ड में सेफ्टी गाइडलाइन्स भी होंगी
JEE एडवांस परीक्षा 3 अक्टूबर को कोविड महामारी के बीच आयोजित की जा रही है, इसलिए एडमिट कार्ड में JEE मेन परीक्षा की तरह सेफ्टी गाइडलाइन्स भी होंगी परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करना होगा.
JEE एडवांस एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
नोटिस सेक्शन में पहले लिंक (एडमिट कार्ड) पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें और अपना JEE एडवांस एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें
UP JEECUP 2021: तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
BPSC CDPO Exam 2021: चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित, ये है बड़ी वजह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI