Important Tips For UPPCS Prelims Exam: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन हर साल यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करता है. यह देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसे पास करना भी आसान नहीं होता. कई बार भली प्रकार तैयारी होने के बावजूद अभ्यर्थी सफलता हासिल नहीं कर पाते. दरअसल कई मामलों में यह देखा गया है कि कैंडिडेट्स कुछ छोटे-छोटे बिंदुओं पर आकर अटक जाते हैं या छोटी गलतियां कर देते हैं. आज हम आपसे कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिनका ध्यान रखकर आप यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.


बढ़ायें रीडिंग स्पीड
यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में 120 मिनट में 150 प्रश्न हल करने होते हैं. यानी एक प्रश्न के लिये एक मिनट से भी कम मिलता है. ऐसे में समय की कमी होना लाजिमी है. इस समय की कमी की समस्या से बचने के लिये स्टूडेंट्स को अपनी रीडिंग स्पीड बढ़ाने पर काम करना चाहिये. ताकि कम से कम प्रश्न-पत्र पढ़ने में समय न जाया हो. यहां एक समस्या यह आती है कि जब कैंडिडेट बहुत जल्दी पेपर पढ़ते हैं तो ठीक से प्रश्नों को समझ नहीं पाते और जाहिर है कि ऐसे में गलत उत्तर देने की संभावना बढ़ जाती है. इससे पार पाने का एक ही तरीका है कि स्टूडेंट्स पेपर के पहले ही स्पीड से रीडिंग करने की प्रैक्टिस कर लें. क्योंकि पेपर पढ़ने में आवश्यकता से अधिक समय नहीं दे सकते, तो तरीका यही है कि पढ़ने की स्पीड बढ़ायी जाये.


ऐसे करें उत्तर हल
पेपर हल करने का सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि उसे चरणों में हल करें. पहले फेज में वे क्वेश्चंस हल करें जिनको लेकर आप पूर्ण आश्वस्त हैं कि इनके जवाब आपको आते हैं. दूसरे चरण में उन प्रश्नों पर आयें जिनको लेकर आप थोड़ा कंफ्यूज हैं. पहले वे विकल्प हटा दें जो बिलकुल असंगत लगते हैं और बाकी बचे विकल्पों में से सही उत्तर पर टिक करें. तीसरे चरण में वे प्रश्न आते हैं जिनके बारे में आपको कोई अंदाजा नहीं है. बेहतर होगा जिन प्रश्नों का बिलकुल ज्ञान न हो उन्हें छोड़ दें. वरना गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग से आपके अंक कट सकते हैं.


आंसर मार्क करने का सही तरीका
आंसर मार्क करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि स्टूडेंट जब पांच या दस आंसर कर लें तो उन्हें आंसर शीट पर मार्क कर दें. पेपर पूरा होने का इंतजार न करें वरना एंड में समय की कमी से कई बार पेपर ब्लैंक छूट जाता है. इसके लिये दूसरा तरीका यह है कि बाजार में डेमो आंसर शीट्स उपलब्ध हैं, उन्हें खरीदकर एडवांस में आंसर्स मार्क करने की प्रैक्टिस कर लें. इससे परीक्षा वाले दिन आराम रहता है.


पेन की है अहम भूमिका
यह बात सुनने में छोटी लगती है, पर है बड़े महत्व की. परीक्षा के लिये सही पेन का चुनाव करें. कोई भी नया पेन सेलेक्ट न करें, जिससे आप पहले से लिख रहे हों, जिस पेन पर आपका हाथ सेट हो, उसी को परीक्षा वाले दिन प्रयोग करें. इससे आपका बहुत समय बचेगा.


ये बातें सुनने में छोटी लगती हैं पर हैं बहुत काम की. इनका इस्तेमाल करने पर आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI